बर्नपुर रिवरसाइड विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन

0
384

चित्तरंजन (पश्चिम बंगाल) बर्नपुर रिवरसाइड विद्यालय, चित्तरंजन में 24 नवम्बर की शाम रंगारंग  वार्षिकोत्सव का आयोजन स्थानीय रविंद्र मंच में किया गया।  इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक चिरेका ने किया। बड़ी संख्या में अभिभावक कार्यक्रम में मौजूद थे। इस अवसर पर श्रीमती सुनीता मिश्रा,  अध्यक्ष, चिरेका महिला कल्याण संगठन, विशेष सम्मानित अतिथि के तौर पर तथा चिरेका के वरीय अधिकारीगण, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं तथा विद्यालय के बच्चे एवं अभिभावकगण  भी उपस्थित थे। अपने संबोधन के दौरान श्री प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, चिरेका एवं श्रीमती सुनीता मिश्रा,  अध्यक्षा,  चिरेका  महिला कल्याण संगठन  ने  पढाई  के साथ साथ बच्चों के सर्वागीण विकास पर बल दिया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य  श्रीमती चन्द्रकोणा मंडल  ने  विद्यालय  से  सम्बंधित विविध गतिविधियों पर आधारित वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें सम्पूर्ण देश की कला संस्कृतियों की झलक प्रस्तुत की गयी।

- Advertisement -

इसके अलावा विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को महाप्रबंधक, चिरेका एवं अध्यक्षा, चिरेका महिला कल्याण संगठन के द्वारा पुरस्कृत किये गए। विद्यालय में पधारे सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का स्वागत बच्चो ने स्वागत गीत से किया।  कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका तथा विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति ने वहां उपस्थित तमाम लोगों का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ेंः 

पटना से काठमांडू तक बस की यात्रा शुरू, 1015 रुपये में होगा सफर

SBI CGM ने स्वीकारा, व्यवसाय के लिए भी हिन्दी जरूरी है

मुख्यमंत्री ने कहा, पटना की बदलेगी सूरत, अब हर-घर से उठेगा कचरा

पटना में कहीं हेल्थ कैंप, कहीं फिजियोथेरेपी तो कहीं खुला जिम

देश पर जब संकट आये तो सभी बैर भूलकर साथ खड़े होंः रघुवर

रघुवर की राय- रक्त दान जीवन दान जैसा महान कार्य है

इलाज के लिए अब लोगों को हाथ नहीं फैलाना पड़ेगाः रघुवर

- Advertisement -