नवादा। बिजली बाधित करने के विरोध में सड़क जाम कर रहे लोगों को हटाने गई पुलिस पर भीड़़ ने पथराव कर दिया। इसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। एक दारोगा के घायल होने की भी खबर है। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़़ को हटा दिया, लेकिन घटना स्थल पर अब भी तनाव व्याप्त है। कई थाने की पुलिस और जिले के कई आला अधिकारी घटना स्थल पर कैम्प कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः सांसद पप्पू यादव की टिप्पणी से मुजफ्फरपुर की SSP मर्माहत
बताया जाता है कि शनिवार को हरला-सोनपुरा के पास 33000 केवी बिजली तार में जंजीर बांधकर बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गई। इसी से आक्रोशित गांव के लोगों ने एनएच- 82 को दोपहर करीब एक बजे जाम कर दिया। जाम की सूचना के बाद हिसुआ थानाध्यक्ष राजदेव साव बाइक से ही तुंगी पहुंचे और लोगों को समझाना शुरू किया। इसके बाद पुलिस बल के जवान भी मौके पर पहुंच गए। जाम हटाने की कोशिश की गई, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। लोग बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग पर अड़े थे।
रजौली एसडीओ, एसडीपीओ तथा हिसुआ, मेसकौर, सीतामढ़ी के थानाध्यक्ष ने लोगों को तार जोड़े जाने की सूचना देकर जाम हटाने को कहा, लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी। अधिकारियों ने कहा कि हरला गांव के लिए सुनपुरा गांव से 11,000 केवी की लाइन बिछाने का काम हो रहा है। जाम को नहीं हटता देख एसएसपी (अभियान) कुमार आलोक के नेतृत्व में पहुंचे स्वाट के जवानों ने जबरन जाम तोड़वाने की कोशिश की तो भीड़ ने पथराव कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की और भीड़ पर लाठी चार्ज कर उन्हें भगा दिया।
यह भी पढ़ेंः बिहार के लिए BLACK SUNDAY- डूबने व वज्रपात से 6 महिलाएं मरीं
पथराव रुकने के बाद एसपी कुमार आलोक, एसडीओ और अन्य अधिकारी स्वाट पुलिस के साथ वापस सोनपुरा गांव चले गए। इसके बाद भीड़ एक बार फिर उग्र हो गई और हिसुआ पुलिस पर फिर से पथराव कर दिया। पुलिस और पत्रकारों ने एक कमरे में छिपकर जान बचाई। इस दौरान हिसुआ थानाध्यक्ष राजदेव साव,एसआई जयशंकर प्रसाद सहित कई पुलिस कर्मी को चोट आई।
मंझवे फीडर के लिए बिजली लाइन मेसकौर के कुछ गांवों से होकर आती है। मेसकौर के इन गांवों के लोग पिछले कई दिनों से मंझवे से ही बिजली देने की मांग कर रहें हैं, जबकि मंझवे के लोग इसका विरोध कर रहें हैं। इसी बात को लेकर मेसकौर प्रखंड के कुछ गांवों के लोग बार-बार 33 हजार केवी बिजली तार में जंजीर फंसाकर आपूर्ति बाधित कर देते हैं। एक बार बिजली आपूर्ति बहाल करने गई प्रशासनिक टीम पर भी हमला किया जा चुका है। इसी बात का तुंगी-मंझवे के लोग विरोध कर रहें हैं और अब तक तीन बार सड़क जाम कर चुके हैं।
सासाराम में चचेरे भाई ने बहन से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया अरेस्ट
सासाराम। रोहतास में पारिवारिक रिश्ते को तार-तार कर लेने वाला एक मामला सोमवार को प्रकाश में आया। 13 साल की एक बच्ची के साथ उसके चचेरे भाई ने ही दुष्कर्म किया। मामला सामने आते ही कोहराम मच गया। भानस ओपी के एक गांव में यह वारदात हुई है। बच्ची के साथ उसके घर में ही बडे पापा के बेटे ने दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर परिवार तथा पडोस के लोग एकत्रित हो गये और पीडिता को बचाया। आरोपी को ग्रामीणों के सहयोग से पकड लिया गया। पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच कराने सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।