पटना। सड़क सुरक्षा सप्ताह में पटना में सीवान के अर्जुन को सम्मान दिया गया। अच्छा कार्य करने को ले सीवान के अर्जुन कुमार साह को यह सम्मान मिला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लाख जमाने भर की डिग्रियां हों आपके पास, अगर लोगों की तकलीफ पढ़ नहीं पाए तो अनपढ़ ही माने जाएंगे।
इस नेक कार्य में एम्स पटना के निदेशक पीके सिंह के निर्देश एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी, उदय कांत, पारसनाथ राय, सांवर भारती के संयुक्त सहयोग से एम्स पटना टेलीमेडिसिन टीम सहित सीवान के अर्जुन कुमार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं परिवहन विभाग के प्रधान सचिव सचिव के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 11 जनवरी से 17 जनवरी तक एम्स पटना की टीम सहित सीवान के अर्जुन कुमार साह ने गरीब जनता ऑटो ड्राइवर, बस ड्राइवर सहित निचले तबके के काफी लोगों को प्राथमिक उपचार के प्रशिक्षण, सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय सहित काफी जरूरतमंद लोगों की मुफ्त में आंख जांच कर दवा उपलब्ध कराया।
कहते हैं मरीजों की सेवा ही भगवान की सेवा हैं। श्री साह ने बताया कि कोई भी कार्य करने के बाद जो आपको सम्मान मिलता है, उससे मन बहुत प्रसन्न होता है। शायद यही एक क्षण था कल शाम 6 बजे। बिहार म्यूजियम में बिहार सरकार के तरफ से जब अर्जुन एवं उनके एम्स पटना की पूरी टीम को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ेंः बहुत घूमे संसार में, एक बार ठहर कर देखें बिहार मेंः प्रमोद कुमार
यह भी पढ़ेंः 30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह समारोह में सम्मानित हुए सीवान के अर्जुन
यह भी पढ़ेंः बिहार में CM चेहरे को ले विपक्षी गठबंधन में मचा घमासान
यह भी पढ़ेंः बिहार का आतंकवादी कनेक्शन, कहीं सेफ जोन तो नहीं समझते
यह भी पढ़ेंः अमित शाह के रचे चक्रव्यूह को कैसे भेद पाएंगे नीतीश कुमार
यह पढ़ेंः RJD पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी का करारा हमला, कही यह बात