बंगाल की चुनावी हलचलः विधानसभा चुनाव सात चरणों में होंगे

0
276
बंगाल में अंतिम चरण के चुनाव में भी हिंसा नहीं थमी। सुरक्षा के व्यापक तामझाम के बावजूद बंगाल में आठवें चरण का मतदान भी शांतिपूर्ण नहीं रहा।
बंगाल में अंतिम चरण के चुनाव में भी हिंसा नहीं थमी। सुरक्षा के व्यापक तामझाम के बावजूद बंगाल में आठवें चरण का मतदान भी शांतिपूर्ण नहीं रहा।

कोलकाता। बंगाल की चुनावी हलचल की पहली खबर- बंगाल में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 15 फरवरी तक अधिसूचना जारी हो सकती है। 15 जनवरी तक नयी वोटर लिस्ट बन जाएगी या और समय लगेगा, इस बारे में चुनाव आयोग ने जिला शासकों से जानकारी ली। चुनाव आयोग की केंद्रीय टीम अगले हफ्ते कोलकाता आएगी।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ दिल्ली रवाना हुए

बंगाल में चुनावी हलचल के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली जाने का उनका मकसद क्या है, इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। हाल ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे सौजन्यमूलक मुलाकात की थी। कल गृहमंत्री अमित शाह को बंगाल पर रिपोर्ट दे सकते हैं।

- Advertisement -

बीजेपी ने सभा-बयानबाजी का क्रम जारी रखा

इधर बीजेपी की ओर से आज भी सभा और बयान देने का क्रम जारी रहा। बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि भाजपा सरकार बनने पर बंगाल में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून लागू होगा। दूसरी ओर नन्दीग्राम में शुभेन्दु अधिकारी ने सभा कर शक्ति प्रदर्शन किया। सभा में कैलाश विजयवर्गीय के भाषण के दौरान पंडाल में अचानक किसी ने पत्थर फेंका। इससे बीजेपी समर्थकों में उत्तेजना फैल गयी।

विजयवर्गीय ने अपने भाषण में मुकुल राय और शुभेन्दु अधिकारी को चाणक्य बताया। उन्होंने कहा- सरकार बनने पर राज्य के किसानों को PM किसान योजना के तीन साल के बकाये 18,000 रूपए भी बीजेपी दिलवाएगी। नन्दीग्राम संग्राम के 41 में से 30 शहीदों के परिजन मंच पर विराजमान थे। मुकुल राय ने कहा कि टाटा को फिर सिंगुर में उद्योग लगाने के लिए प्रधानमंत्री से वे अनुरोध करेंगे। नन्दीग्राम के असल नायक उन्होंने शुभेन्दु अधिकारी को बताया।

रुद्रनील की गैरहाजिरी से TMC में मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 26 वें कलकत्ता फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में शाहरूख खान की ऑनलाइन उपस्थिति हुई। लेकिन बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच रुद्रनील की गैरहाजिरी ने TMC में हड़कंप मचा दिया। कार्यक्रम में उन्हें भी शामिल होना था, पर वे नहीं आये।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 को कोलकाता आयेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को कोलकाता आएंगे। नेताजी जयन्ती पर वे विक्टोरिया मेमोरियल में एक सभा को संबोधित करेंगे। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पश्चिम बंगाल दौरा कल से शुरू हो रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस महीने के आखिर में आने वाले हैं। 28 जनवरी से सुरू हो रहे विधानसभा के 2 दिवसीय अधिवेशन में केंद्रीय कृषि कानून रद्द करने पर चर्चा होगी। होगी। सर्वदलीय प्रस्ताव लाए जाने के प्रयास की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः बंगाल में ममता की TMC की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं(Opens in a new browser tab)

- Advertisement -