BEO निलंबित, मामला फर्जी ढंग से नियुक्त शिक्षकों को वेतन देने का

0
132
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

नवादा। BEO निलंबित, मामला फर्जी ढंग से नियुक्त शिक्षकों को वेतन देने का है। BEO सत्येंद्र कुमार को एक मामले में दोषी करार देते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार वर्मा ने गोविंदपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार को फर्जी नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान के मामले में दोषी करार देते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। राज्य में बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से शिक्षकों की नियुक्ति का मामला उजागर हुआ था। उनका वेतन रोकने का आधिकारिक आदेश था, पर बीईओ ने उसकी अवहेलना कर ऐसे फर्जी शिक्षकों का वेतन निर्गत कर दिया था।

यह भी पढ़ेंः हेलमेट व किताबें बांट कर बच्चों का जीवन बचा व संवार रहा युवा

- Advertisement -

नवादा के जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि भोजपुर जिले की उदवंतनगर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर रहते हुए सत्येंद्र कुमार ने फर्जी तरीके से नियुक्त किए गए 2008 के नियोजित शिक्षकों में 3 का वेतन गलत तरीके से भुगतान कर दिया था। इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा निदेशक को दी थी।

जांच के दौरान फर्जी तौर पर नियोजित शिक्षकों को हटाये जाने के बावजूद 3 शिक्षकों का गलत तरीके से वेतन भुगतान सही पाया गया। इसे गंभीर मामला मानते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी गया का कार्यालय होगा।

विभागीय कार्रवाई की देखरेख आरडीडी पटना करेंगे। सत्येंद्र कुमार के निलंबन से गोविंदपुर तथा अकबरपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद रिक्त हो गया है।

यह भी पढ़ेंः

ससुराल जाने के पहले स्वरोजगार का हुनर सीख रही हैं बेटियां

लड़िका मालिक, बूढ़ दीवान ममिला बिगड़े सांझ विहान

लागेला करेजा काढ़ लेबू- गाने से चांदनी सिंह मचाएंगी धमाल 

जेट एयरवेज की खस्ताहाली यानी बड़ी मछली का बीमार होना!

एक संपादक ऐसा भी, जिसके लिए पद्म भूषण निरर्थक था

राजीव गांधी पर मोदी का बयान भाजपा पर कहीं भारी न पड़ जाये

RJD ने चुनाव प्रचार में लालू का इमोशनल कार्ड खेला, राबड़ी ने लिखा पत्र

मदर इंडिया ने राजेंद्र कुमार को एक्सिडेंटल से मशहूर हीरो बनाया 

एक स्वामी जो मेरा कभी संपादक हुआ करता था यानी माधवकांत मिश्र

टैंकर-स्कॉर्पियो की टक्कर में मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

क्या आप जानते हैं कि चर्चित साहित्यकार मुद्राराक्षस भी चुनाव लड़े थे

- Advertisement -