पटना। भोजपुरी फिल्म जगत की जानी मानी फ़िल्म निर्माण कंपनी साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी अब तक की सबसे महंगी फ़िल्म “दुल्हन चाहीं पाकिस्तान से पार्ट 2” 16 अक्टूबर को सम्पूर्ण भारत में एक साथ प्रदर्शित की गई थी। फ़िल्म ने अच्छी ओपनिंग ही नहीं, बल्कि शानदार कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है।
इस दुर्गा पूजा पर भोजपुरी की तीन बड़ी फिल्में रिलीज की गई हैं, जिसमें पवन सिंह की लोहा पहलवान तो दूसरी खेसारी लाल अभिनीत फिल्म बलम जी आई लव यू और तीसरी फिल्म चिंटू की दुल्हन चाहीं पाकिस्तान से पार्ट 2″। इन दिनों फिल्मों को पछाड़ कर चिंटू की फ़िल्म आगे निकल चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों में मेकिंग में कमी के कारण दर्शक इसे अपनाने को तैयार नहीं। बरहाल, दर्शकों ने ये प्रूफ कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस के यूथ स्टार प्रदीप पाण्डे चिंटू हैं। आपको बता दें कि इस फ़िल्म में बतौर निर्माता-निर्देशक व संगीतकार राजकुमार आर. पाण्डे हैं, जबकि लेखक लाल जी यादव हैं। फ़िल्म के मुख्य सितारे हैं प्रदीप पांडेय चिंटू, मोनालिसा, सुरभि शुक्ला, शुभी शर्मा, गुंजन कपूर, प्रिया शर्मा, अनूप अरोड़ा, संजय पांडेय, अली खान, अरुण बक्सी, प्रेम दुबे, अमित शुक्ला, जस्सी सिंह व राहुल देव। फ़िल्म इन दिनों बिहार, झारखण्ड, यूपी और नेपाल के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है।
फिल्म के प्रचारक सोनू निगम कहते हैं कि इस फिल्म के प्रमोशन के के लिए फिल्म की टीम ने न सिर्फ काफी मेहनत की है, बल्कि फिल्म भी अच्छी बनाई है। यह दर्शकों की उमड़ती भीड़ से ही स्पष्ट हो गया है। टीम ने बिहार के विभिन्न शहरों के अलावा झारखंड में भी फिल्म प्रमोशन पर काफी मेहनत की है। फिल्म के नायक प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि इस फिल्म में उनकी भूमिका काफी दमदार है, जो पिछली फिल्मों से पूरी तरह अलग है। बॉलीवुड में खलनायक की भूमिका करने वाले राहुल देव इस फिल्म में पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म में दिख रहे हैं। वे इस फिल्म में पाकिस्तानी खलनायक के रूप में हैं।
यह भी पढ़ेंः जयंती 9 जुलाईः एफर्टलेस एक्टिंग के सरताज संजीव कुमार