BIG BREAKING- ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक के घर पहुंची CBI

0
234
BIG BREAKING- ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक के घर CBI की चीम ने दबिश दी है। मामला क्या है, यह अभी तक पता नहीं चला है।
BIG BREAKING- ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक के घर CBI की चीम ने दबिश दी है। मामला क्या है, यह अभी तक पता नहीं चला है।

कोलकता। BIG BREAKING- ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक के घर CBI की चीम ने दबिश दी है। मामला क्या है, यह अभी तक पता नहीं चला है। अभिषेक बनर्जी टीएमसी में सेकेंड इन कमांड माने जाते हैं। वे लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे हैं। कल भी उन्होंने बीजेपी नेताओं को बाहरी बताया था। बीजेपी आरोप लगाती रही है कि टीएमसी सरकार में अभिषेक के इशारे पर ही काम होता है। कोयला तस्करी के आरोपी विनय मिश्रा के संबंध अभिषेक से होने के आरोप लगते रहे हैं। CBI ने विनय मिश्रा के कई ठिकानों पर हाल ही में कोयला तस्करी मामले में कार्वाई शुरू की थी। उनके कई ठिकानों पर छापेमारी हुई, लेकिन वे पकड़ से अब भी बाहर हैं। इसी मामले में CBI की यह कार्वाई है।

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बंगाल के दौरे पर होंगे। कल उन्हें कार्यक्रम में हिस्सा लेना है। इसी क्रम में दक्षिणेश्वर मेट्रो का कल वे शुभारंभ भी करेंगे। प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद परसों से उस रूट पर यात्री सेवा शुरू होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री अपने दौरे के क्रम में बंगाल के लिए और कुछ योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। इस बीच आज मोदी ने बंगाल समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।

- Advertisement -

इस बीच पश्चिम बंगाल में राज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार से संबंधों को लेकर राज्यपाल जदीप धनखड़ का दर्ज आज बाहर आ गया। ‘आजतक’ चैनल की “सीधी बात” कार्यक्रम में गवर्नर जगदीप धनखड़ ने कहा- मैंने खून के घूंट पीये हैं!

इदर चुनाव प्रचार में तरह-तरह के नारे सुन कर लोग खूब मजे ले रहे हैं। एक नारा आया है-  तोलाबाजी बन्दो होबे, एसो बन्धु खेला होबे। दूसरा नारा है- तोतोटाई मारो जोतो सोज्जो कोरते पारो। टीएमसीर एकटाई पोस्ट, बाकी सब लैम्प पोस्ट। भाजपा ने दिलीप घोष के फोटो के साथ कई व्हाट्सएप और मैसेंजर स्टीकर भी उतारे हैं।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा- चुनाव में तृणमूल को मिलेगा ‘घोड़ार डीम’ (घोड़े का अण्डा)। अधीर चौधरी बोले- भाजपा को बढ़ावा देने वाली पार्टी को चुकानी पड़ेगी कीमत। उनका सीधा आरोप है कि बंगाल में बीजेपी को बढ़ाने में टीएमसी की ही भूमिका रही है। हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस की बैठक में जिला चेयरमैन व मंत्री अरूप राय की अनुपस्थिति पर ब्रात्य बसु ने कहा- मीटिंग में न आकर उन्होंने भूल की है। पार्टी भविष्य में यह सब बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा में हाल ही में शामिल हुए बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता बोले- मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार, पार्टी को अब इस बारे में फैसला करना है।

यह भी पढ़ेंः बंगाल में ममता और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी का गुंडाराज(Opens in a new browser tab)

- Advertisement -