स्वतंत्रता सेनानी स्व. सीताराम सिंह को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे नीतीश

0
318

कहा- देहांत की जानकारी समय पर नहीं मिलने का रह गया मलाल

हाजीपुर। स्व. सीताराम बाबू सिर्फ एक महान स्वंतत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि एक बहुत बड़े शिक्षाविद भी थे। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज की भी स्थापना की थी। मैं स्वयं उनके जीवन से प्रेरित था। अपने छात्र जीवन में भी उनसे मिलने का मौका मिला था। देश की आजादी में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे महान व्यक्तित्व और चरित्र वाले व्यक्ति थे। हम सबों को उनके जीवन से सीख लेते हुए अपने जीवन में अनुकरण करना चाहिए। उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महुआ में स्वतंत्रता सेनानी व सांसद स्व. सीताराम सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि उनके अंतिम संस्कार में शामिल न होने का मलाल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी मृत्यु की सूचना हमें समय से नही मिली। समय से मिलती तो उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाता। मैं स्वयं उनके अंतिम संस्कार में भाग लेता। मुझे उनके अंतिम संस्कार में भाग नहीं लेने का जीवन भर अफसोस रहेगा। उनके सम्मान में इनके परिजनों के सहयोग से शताब्दी समारोह का आयोजन किया जायेगा।

- Advertisement -

कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले स्वर्गीय सीताराम बाबू के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों के साथ मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को महुआ के कुशहर गांव पहुंचे थे। हेलीकाप्टर उतरने वाले स्थल पर वैशाली के जिलाधिकारी राकेश रौशन व वैशाली एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे। सीएम की आगवानी के लिए जदयू की महासचिव डॉ आशमा परवीन, जदयू जिलाध्यक्ष रवीन कुमार सिन्हा, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल, जदयू  के वरीय नेता देव कुमार चौरसिया, बिनोद प्रसाद यादव, शशि कुमार सिंह, मुखिया रामनरेश साह  समेत अन्य कार्यकर्ता हेलीपैड पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार के नेतृत्व में नया बिहार बनायें दलित-महादलित

हैलीपेड से  कार में सवार होकर प्रशासनिक दस्ता के साथ वह स्व. सीताराम सिंह के घर पहुंचे। वहां मौजूद ग्रामीणों ने नीतीश कुमार जिन्दाबाद के नारे लगा कर सीएम का स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों की भीड़ सीएम की एक झलक पाने को उमड़ पड़ी थी। मौके पर महुआ बीडीओ प्रभात रंजन, एसडीओ रिची पांडेय, डीसीएलआर कुमार रविन्द्र, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अशोक कुमार, हाजीपुर सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह, जदयू के सुरेन्द्र पासवान शास्त्री, पंकज पटेल, जदयू के प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य मुन्ना अंसारी, सुरेंद्र पासवान शास्त्री, अशर्फी दास, हरिहर साहनी, उमेश सिंह, राधेश्याम मिर्जापुरी, अशर्फी दास, बिपुल कुमार, श्रीकांत पासवान, इंजीनियर प्रकाश कुमार चन्दन, उप मुखिया पवन कुमार राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह, बीरेंद्र सिंह सहित जदयू और भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय देखे गए।

यह भी पढ़ेंः बिहार में 2019 नहीं, 2020 की तैयारी में जुटे हैं नीतीश कुमार

- Advertisement -