सारण जिले में जनसेवा से टकराई बोलेरो, बाल-बाल बचा ड्राइवर

0
189

छपरा। कोपा थाना क्षेत्र के छपरा-सिवान रेलखंड में कोपा सम्होता स्टेशन से पूर्वी 54 नंबर  सम्होता-बगही रेलवे समपार फाटक  पर शुक्रवार की संध्या अप जनसेवा ट्रेन संख्या 15209  के इंजन से एक बोलेरो  जा टकरायी। जिसमें बोलेरो के दो टुकड़े हो गए, जबकि चालक किसी तरह से सुरक्षित बच गया।

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सम्होता के शिवमंगल सिंह के यहां गुरुवार को छठी में शामिल होने के लिए  दो दर्जन संबंधी भाड़े की बोलेरो से आए थे। जिन्हे सम्होता   छोड़कर ताजपुर का बोलेरो चालक वापस जा रहा था कि तेज गति से आ रही अप जनसेवा ट्रेन  के इंजन से टकरा गया। जोरदार आवाज के साथ बोलेरो के दो टुकड़े हो गए।  हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलोरो चालक पप्पू कान मे ईयर फोन लगाए हुए था। वह भगवान की असीम कृपा से बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी हाल ही में इस रेलवे समपार फाटक पर एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन आज दुर्घटना के समय गेट मैन नहीं था। यहां मानव रहित रेलवे फाटक के बदले अंडरग्राउंड रेलवे फाटक बनाया जा रहा है। अधूरा कार्य होने के कारण लोग रेलवे लाइन क्रॉस  कर आवागमन के लिए  मजबूर हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बताया कि रेल प्रशासन की लापरवाही से इस तरह की घटना हमेशा घटते रहती है।

- Advertisement -

मशरक डाकबंगला चौक के पास दिनदहाड़े एक दुकान पर लूटपाट करने आए नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी व्यक्ति को मशरक पीएचसी से गंभीर स्थिति में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना पर पहुंची मशरक पुलिस ने मौके से अपराधी का एक लोडेड पिस्टल बरामद किया। हालांकि स्थानीय लोगों की घेराबंदी के बाद भी अपराधी भागने में सफल रहे। घायल व्यक्ति मशरक थाना क्षेत्र के मशरक तख्त गांव निवासी जानकी राम का 35 वर्षीय पुत्र किशोर राम बताया जाता है। घटना शुक्रवार को 2:30 बजे के करीब की है। आलू के थोक बिक्रेता शम्भू प्रसाद की दुकान पर लूटपाट करने आए बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने दुकानदार की कनपटी पर पिस्टल सटा कर गल्ला लूटने का प्रयास किया। तभी दुकान का पलदार उलझ गया। उसके बाद अपराधियों ने पलदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया।

व्यवसायी के शोर पर पहुंचे आसपास के लोगों को हथियार का भय दिखाकर अपराधी फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों का एक लोडेड पिस्टल घटना स्थल पर ही छूट गयी। जिसे पुलिस ने बरामद किया। थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि अपाची बाईक पर सवार होकर दुकानदार को लूटने आए थे तीन अपराधी। घटना स्थल से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मढौरा एसडीओ पाण्डेय, डीएसपी धिरेन्द्र प्रसाद  ने दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ेंः 5वीं की छात्रा को प्रिंसिपल व टीचर ने दुष्कर्म कर प्रेग्नेंट बनाया

- Advertisement -