मुजफ्फरपुर। जिले के कुढ़नी प्रखंड में बनेगा बिस्मिल्ला खां संगीत विश्वविद्यालय। ज़मीन उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी मो. सोहैल ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है। इस सूचना से जिले के कलाकारों और संगीत प्रेमियों में ख़ुशी की लहर। राज्य सरकार ने बिस्मिल्लाह खां के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने का निर्णय काफी काफी पहले लिया था, जो अब साकार होने की सूरत में दिख रहा है।
नवगछिया में अश्विनी चौबे को सवर्ण सेना ने काला झंडा दिखाया
भागलपुर। नवगछिया रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने घेराव करते हुए उन्हें काला झंडा दिखाया। सवर्ण सेना के कार्यकर्ता केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे की गाड़ी को घेर कर केंद्र सरकार और उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। सवर्ण सेना ने जातिगत आरक्षण और एससी-एसटी कानून मामले को लेकर प्रदर्शन किया। श्री चौबे नौगछिया से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर पटना के लिए रवाना हुए। ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन के पास उनके पहुंचने के साथ ही सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर नारेबाजी करने लगे। हालाँकि बाद में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने गाड़ी से उतर कर उनकी बातों को लोकसभा और सरकार के समक्ष रखने की बात कही।
गोपालगंज में देसी राइफल व जिंदा कारतूस समेत तीन गिरफ्तार
गोपालगंज। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के समीप पुलिस ने छापेमारी कर एक देसी राइफल तथा एक जिंदा कारतूस के साथ दो बाइक पर सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि बैकुंठपुर थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो पुलिस के साथ बुधवार की रात गश्त पर निकले थे। पुलिस राजापट्टी कोठी के पास पहुंची ही थी कि मुखबीरों ने सूचना दी कि कृतपुरा बाजार के समीप दो बाइक पर सवार चार युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष कृतपुरा बाजार की तरफ रवाना हो गए। पुलिस अभी कल्याणपुर गांव के समीप पहुंची ही थी कि उधर से गुजर रही दो बाइक पर चार युवक नजर आए। पुलिस जब तक उन्हें रोकती, बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीन युवकों को पकड़ लिया। एक युवक बाइक से कूद कर फरार हो गया। पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने एक देसी राइफल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपित कृतपुरा निवासी अमरेंद्र सिंह व पप्पू सिंह तथा गोपालगंज निवासी अनिल सिंह बताये जाते हैं। तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
राज्यभर के दवा दुकानदार शुक्रवार को रहेंगे हड़ताल पर
पटना। राज्यभर के सभी खुदरा दवा दुकानदार सरकार की ई-फार्मेसी नीति को लेकर शुक्रवार को दुकानें बंद रखेंगे। दुकानदार 20 से 27 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर दुकान चला रहे हैं। 28 सितंबर को दुकान बंद कर पूरी तरह हड़ताल पर रहेंगे।
ओवरलोड ट्रक आरओबी के रेलिंग पर चढ़ा, बड़ा हादसा बचा
पटना। पटना-बखितयारपुर फोरलेन सड़क के फतुहा रेलवे ओवरब्रिज पर गुरुवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब पटना की ओर से आता एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग पर चढ़कर हवा में लटक गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक बड़ा हादसा होते-होते बच गयी। यदि ट्रक रेलिंग पार कर करीब पच्चीस फीट नीचे बनी फतुहा शहर की ओर आने वाली सड़क पर गिरता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
पटना के कंकड़बाग में रेशव रीजनिंग क्लासेज का उद्घाटन
पटना। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के उचित मार्गदर्शन के लिए बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग टेंपो स्टैंड के पास अवस्थित उर्वशी सेल्स बिल्डिंग के पास रेशव रीजनिंग सेंटर का आज भव्य शुभारंभ किया गया। जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अनुराग समरूप ने फीता काटकर संस्थान की शुरुआत की। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। संस्थान के निदेशक रेशव कुमार सिंह ने बताया कि निर्धन सह मेधावी छात्र-छात्राओं को इनके संस्थान में निःशुल्क प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही न्यूनतम दर पर रीजनिंग की तैयारी संस्थान के द्वारा कराई जाएगी। वीकली टेस्ट की व्यवस्था की गई है। बैंकिंग, रेलवे, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षाओं की तैयारी के विशेष पैटर्न की व्यवस्था भी उनके संस्थान में की गयी है।
यह भी पढ़ेंः BIHAR BRIEF-शौचालय की टंकी की जहरीली गैस ने ली 3 की जान