पटना। BJP का दावा है कि कोरोना वायरस के आगे भारत चट्टान की तरह डटा हुआ है। BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने इसके लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व की प्रशंसा की है। BJP के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने कहा कि पूरी मानव जाति के लिए खतरा बन चुके वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप से आज पूरी दुनिया के सामर्थ्यवान देश भी उसके आगे नतमस्तक हो चुके हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और अपार जनसहयोग के कारण भारत इस महामारी के सामने चट्टान की तरह डटा हुआ है।
यह भी पढ़ेंः सरयू राय के बारे में जितना मैंने जाना-समझा, उसे आप भी जानें
वास्तव में कोरोना के बेतरतीब प्रसार को रोकने में भारत अगर अभी तक सफल रहा है तो इसका एकमात्र कारण वर्तमान सरकार का दुनिया के अन्य देशों से दो कदम आगे रहना है। विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत ने जिस प्रकार कोरोना के संक्रमण को रोकने के प्रयास किए हैं, उसकी सराहना पूरा विश्व कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अनुमान के मुताबिक अगर केंद्र सरकार ने लॉक डाउन जैसे कदम समय रहते नहीं उठाये होते तो आज देश में कोरोना मरीजों की संख्या लाखों में होती। खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी लॉक डाउन के निर्णय के लिए भारत की जम कर सराहना की है।
यह भी पढ़ेंः PM नरेंद्र मोदी ने कोरोना से जंग में सभी राज्यों से सहयोग मांगा
डा. जायसवाल ने कहा कि 15 अप्रैल से देश में लॉक डाउन के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। इस दूसरे चरण में सरकार पूरे देश में कोविड-19 मैनेजमेंट को और भी पुख्ता कर रही है। देश के जिलों को 3 श्रेणियों में वर्गीकृत किये गये हैं- हॉट स्पॉट जिले, नॉन-हॉट स्पॉट जिले और ग्रीन जोन जिले। जिलों की श्रेणियों के आधार पर स्वास्थ्य सुविधाएं और सुरक्षा के तमाम उपाय किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः बिहार की आबादी 12.5 करोड़ और डाक्टर सिर्फ 7500 !
आगे की चुनौतियों को देखते हुए सरकार बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही जरूरत की अन्य चीजों पर भी ध्यान दे रही है। राज्यों के सहयोग और समन्वय से 1,06,719 आइसोलेशन बेड और 12,024 आईसीयू बेड के साथ 606 अस्पतालों को रिजर्व किया गया है। साथ ही इनकी संख्या में आवश्यकता के हिसाब से बढ़ोतरी भी की जा रही है। जिलों को स्पेशल कोविड सेंटर्स तैयार करने का निर्देश भी दिया गया है। ऐसे में हमें भी सरकार के साथ पहले की ही तरह पूरा सहयोग करने के लिए तैयार रहना चाहिए। याद रहे कि एक व्यक्ति की गलती के कारण पूरा परिवार, पूरा मोहल्ला और पूरा शहर संक्रमित हो सकता है। इसलिए सभी से मेरी यह अपील है कि सुरक्षा का यह चक्र टूटना नहीं चाहिए। पूरे धैर्य के साथ सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स व अन्य नियमों का पालन करें।
यह भी पढ़ेंः बिहार के लोग अपनी लापरवाही से कोरोना की गिरफ्त में आये