BJP के हो गये TMC से निकले राजीव, वैशाली, प्रबीर और रथीन

0
468
पश्चिम बंगाल बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। राज्यसभा सदस्य मुकुल राय पार्टी की बैठक से नदारद रहे। राजीव बनर्जी गवर्नर रूल का विरोध कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। राज्यसभा सदस्य मुकुल राय पार्टी की बैठक से नदारद रहे। राजीव बनर्जी गवर्नर रूल का विरोध कर रहे हैं।

कोलकाता / नयी दिल्ली। TMC से निकले या निकाले गये राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल और रथीन चक्रवर्ती अमित शाह से मिल कर BJP में शामिल हो गये। उन्हें BJP के केंद्रीय नेतृत्व ने कल चार्टर्ड विमान से दिल्ली बुलाया था। सबको लेकर कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली रवाना हुए थे। देर रात चली बैठक में सभी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसे TMC के लिए सबसे बड़ा सियासी झटका माना जा रहा है।

पिछले कुछ दिनों से इनके BJP में जाने की अटकलें लग रही थीं। इनमें कुछ ने तो खुद पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जबकि अनुशासन तोड़ने के आरोप में वैशाली डालमिया को TMC ने निकाल दिया था। जगमोहन डालमिया की बेटी हैं वैशाली डालमिया। उन्होंने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने खुले मंच से आरोप लगाना शुरू कर दिया था राज्य में कोई भी काम बिना पैसे के नहीं होता है।

- Advertisement -

इस बीच पूर्व प्रस्तावित अमित शाह की सभा तो आज होगी, लेकिन अभी तक उनकी उपस्थिति पक्की नहीं है। उन्हें परसों ही कोलकाता बहंचना था, लेकिन दिल्ली में आतंकी घटना के बाद अचानक उन्होंने दौरा रद्द कर दिया। अलबत्ता उन्होंने संदेश जरूर भिजवाया कि अगले 8 घंटे के अंदर वे कोलकाता जरूर पहुंचेंगे। उनके कार्यक्रम के मद्देनजर बने पांडाल न खोल जाएं। उनकी सबसे महत्वपूर्ण सभा मतुआ समाज के लोगों के इलाके में होनी है।

शनिवार की रात बीजेपी में शामिल हुए नेता आज दिल्ली से कोलकाता लौट आएंगे। सभी हावड़ा में होने वाली सभा में उपस्थित रहेंगे। राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और योगी आदित्यनाथ के भी सभा में भौतिक उपस्थिति की संभावना है। अमित शाह नहीं पहुंच पाये तो उनका वर्चुअल संबोधन होगा। हालांकि जैसा उन्होंने कहा है कि 24 से 8 घंटे अंदर वह कोलकाता आ जाएंगे, इससे उम्मीद है कि वह भी हाजिर हो जाएं।

इधर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी TMC के नेताओं के खिलाफ अपनी गतिविधि तेज कर दी है। फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी औऱ मदन मित्रा पर चिटफण्ड मामले में चार्जशीट दायर करने के लिए सीबीआई ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से इजाजत मांगी है।

यह भी पढ़ेंः अमित शाह के बुलावे पर टीएमसी छोड़ने वाले नेता दिल्ली गये(Opens in a new browser tab)

यह भी पढ़ेंः अमित शाह के कोलकाता पहुंचने के पहले ही दरकने लगी टीएमसी(Opens in a new browser tab)

- Advertisement -