पटना। कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कांग्रेस के 48 साल के शासन की तुलना में भाजपा के 48 महीनों में ज्यादा काम होने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा लगातार नकारात्मक राजनीति करने और फिजूल के अवरोध डालने के बावजूद वर्तमान सरकार के विकास कार्य आज अभूतपूर्व तेजी से जमीन पर उतर रहे हैं। अगर केंद्र के इन चार सालों की तुलना कांग्रेस के समय से करें तो भाजपा हर हाल में कांग्रेस पर 20 साबित होती है।कांग्रेस के समय में देश का मध्य और गरीब वर्ग इलाज पर होने वाले खर्च से काफी परेशान रहता था और कांग्रेसी सरकारें हाथ पर हाथ धरे बैठी रहीं, लेकिन वर्तमान सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत सीधे 10 करोड़ परिवारों यानी लगभग 50 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा सुविधा का लाभ दे दिया। इसी तरह कांग्रेस की अकर्मण्यता के कारण आजादी के इतने वर्षों बाद भी हजारों गांव बिजली की सुविधा से वंचित रहे, लेकिन वर्तमान सरकार ने वहां अपने घोषित लक्ष्य से पहले ही उन्हें विद्युतिकृत कर दिया।
यही नहीं, लोगों का खर्च कम हो और बिजली भी बचे भाजपा ने इस दिशा में भी पहल करते हुए 30 करोड़ से अधिक LED बल्बों का वितरण किया, जिसके बाद एक आंकड़े के मुताबिक बिजली के बिलों में सालाना 14000 करोड़ की कमी देखी जा रही है। पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी ने खुद कांग्रेसी काल की पोल खोलते हुए सरकार के 100 रुपये में से गरीब के पास 20 रुपये पंहुचने की बात कही थी, लेकिन कांग्रेसी इस खुलासे पर भी कान में तेल डाल कर बैठे रहे। वर्तमान सरकार ने DBT के माध्यम से इस समस्या का भी समाधान कर दिया।
इसके अलावा किसानों की एमएसपी बढ़ाना, करोड़ों महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस की सुविधा देना, तीन तलाक कानून खत्म कर मुस्लिम महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में सार्थक पहल, बेरोजगारों के लिए मुद्रा योजना के तहत आसान लोन की मदद, दलितों की सुरक्षा के लिए बने कानूनों को और कड़ा करना आदि अनेक काम इन चार वर्षों में हुए, जिनके बारे में कांग्रेसी सरकारों ने सोचा तक न था। केंद्र के कामों से आज भारत दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका हैं, वहीं प्रधानमन्त्री जी की गिनती आज दुनिया के ताकतवर राजनेताओं में हो रही है।
यह भी पढ़ेंः झारखंड में तेजी से विकसित हो रही है नयी शैली की बैद्यनाथ पेंटिंग