क्या भारतीय जनता पार्टी की हालत इस बार चुनाव में पतली हो गयी है

0
122
भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव
भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव
  • मिथिलेश कुमार सिंह

नयी दिल्ली। क्या भारतीय जनता पार्टी की हालत इस बार चुनाव में पतली हो गयी है। यह सवाल इसलिए कि भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव ही ऐसा कह रहे हैं। राम माधव का कहना है कि भाजपा इस बार 271 सीटें भी जीत ले तो बेहतर कहा जायेगा। राम माधव ने हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार को दिये इंटरव्यू में इस बात को कबूल किया है।

यह भी पढ़ेंः राजीव गांधी पर मोदी का बयान भाजपा पर कहीं भारी न पड़ जाये

- Advertisement -

राम माधव का मानना है कि उत्तर भारत में भाजपा के प्रदर्शन 2014 के मुकाबले इस बार खराब होगा। अलबत्ता दक्षिण, पूर्वोत्तर और उड़ीसा में भाजपा पिछली बार से बेहतर करेगी। उनका यह इंटरव्यू पांचवें चरण के चुनाव के ठीक पहले आया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी पर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी, जिससे पूरे देश में बवेला मचा हुआ है। कांग्रेस इस टिप्पणी से अपने पक्ष में हवा बनाने में लगी है। मतदाताओं पर भी इसके असर की संभावना जतायी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः क्या आप जानते हैं कि चर्चित साहित्यकार मुद्राराक्षस भी चुनाव लड़े थे

उत्तर प्रदेश में मायावती की बसपा, अखिलेश की सपा और रालोद के गठबंधन ने पहले से ही भाजपा के नाक में दम कर रखा है। पिछली बार इन दलों के विजयी उम्मीदवारों के आंकड़े इकाई अंकों से आगे नहीं बढ़ पाये थे। इस बार माना जा रहा है कि कितनी भी खराब हालत होगी तो गैर एनडीए दलों का गठबंधन आधी सीटें तो आराम से झटक ले जायेगा।

यह भी पढ़ेंः RJD ने चुनाव प्रचार में लालू का इमोशनल कार्ड खेला, राबड़ी ने लिखा पत्र

इस बार के चुनाव में प्रधानमंत्री ने अपने भाषणों में जिस तरह सिर्फ कांग्रेस और नेहरू परिवार को निशाना बनाया है, उससे न सिर्फ चुनावी रणनीति की गंध आती है, बल्कि विश्लेषक इसे उनकी चुनावी हताशा के रूप में भी देख रहे हैं। चार चरणों के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री द्वारा राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी कह कर नया विवाद खड़ा करने को न सिर्फ कांग्रेस, बल्कि कांग्रेस भी पराजय की हताशा में उनका दिया बयान माना है।

यह भी पढ़ेंः मदर इंडिया ने राजेंद्र कुमार को एक्सिडेंटल से मशहूर हीरो बनाया 

यह भी पढ़ेंः एक स्वामी जो मेरा कभी संपादक हुआ करता था यानी माधवकांत मिश्र

यह भी पढ़ेंः टैंकर-स्कॉर्पियो की टक्कर में मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

- Advertisement -