पटना। आम आदमी के विकास के लिए चलायी जा रही सरकारी योजनाओं की लोकप्रियता में निरंतर वृद्धि होने की बात कहते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन सरकार की प्रमुख योजनाओं के हालिया आंकड़े पेश किए। उन्होंने कहा कि साफ नीयत, सही विकास के संकल्प के तहत केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही 130 क्रांतिकारी योजनाएं आज देश में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। आम जनों की जिंदगी में अभूतपूर्व बदलाव लाने वाली इन योजनाओं के प्रति आज जन-जन के मन में एक गजब का विश्वास दिख रहा है। यही वजह है कि इन योजनाओं की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि लोगों को स्वरोजगार दिलाने के लिए चलायी जा रही मुद्रा योजना की बात करें तो अभी तक इस योजना के तहत 14.46 करोड़ से अधिक लोगों के बीच 7.01 लाख करोड़ रुपये की राशि वितरित हो चुकी है। वहीं वितीय समावेशन के क्षेत्र में क्रांति लाने वाली जन-धन योजना के तहत अभी तक 33.30 करोड़ से अधिक लोगों को बैंकिंग सुविधा से जोड़ा जा चुका है। महिलाओं को रसोई के जानलेवा धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए चलायी जा रही उज्ज्वला योजना की लोकप्रियता किसी से छिपी नही है। अभी तक इस योजना के तहत 5.80 करोड़ महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं, जबकि सौभाग्य योजना से 2.11 करोड़ घरों को बिजली से जोड़ा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा देश के तकरीबन 50 करोड़ लोगों को 5 लाख की सालाना निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए अभी हाल में ही में शुरू किए गए आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख से ज्यादा लोगों को सत्यापित कर उन्हें ‘गोल्डन कार्ड’ प्रदान किया जा चुका है। इस योजना के तहत अभी तक 3.79 लाख मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है।
यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार पिछड़ी जातियों, महादलितों के प्रति संवेदनशील है : राजीव
श्री रंजन ने आगे कहा कि सरकार की इन योजनाओं की सफलता की सबसे बड़ी वजह सरकार का पूरी तरह पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त होना है। आज पहले की तरह न तो सरकार की योजनाएं लक्ष्य से अटकती और भटकती हैं और न इनमें बिचौलिया तंत्र ही हावी हो पा रहा है। आज सरकार में हर फैसले और कामकाज की एक निश्चित प्रक्रिया है, जिसकी खुद प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी अपने स्तर से समय-समय समीक्षा करते रहते हैं तथा साथ ही इन योजनाओं में तकनीक के इस्तेमाल के कारण आम आदमी भी बखूबी नजर रख सकता है। इन योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने से ही सरकार को अभी तक 90 हजार करोड़ की बचत हो चुकी है, जो किसी राज्य के सालाना बजट से भी ज्यादा है।
यह भी पढ़ेंः उज्ज्वला योजना में बिहार में बंटे 61 लाख गैस कनेक्शनः राजीव