किसान सम्मान निधि से होगा करोड़ों किसानों को फायदा: राजीव रंजन

0
128
बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजीव रंजन
बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजीव रंजन

पटना। किसान सम्मान निधि से होगा करोड़ों किसानों को फायदा।  2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के प्रति नरेंद्र मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के हित में इतने कदम उठाए हैं, जितने पहले किसी सरकार ने नहीं उठाए। देश में पहली बार कोई सरकार आयी है जो किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प के तहत लगातार काम कर रही है।

यह भी पढ़ेंः बिहार के 5 शहरों में वायु गुणवत्ता जांच केंद्र खोले जायेंगेः सुमो

- Advertisement -

किसान सम्मान निधि सरकार की इसी प्रतिबद्धता का एक और उदहारण है। इस योजना के प्रति केंद्र की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज चार महीने पहले घोषित इस योजना के तहत किसानों के खातों में पैसा पंहुचना शुरू भी हो चुका है। गौरतलब हो कि पहले इस योजना की शुरुआत सिर्फ 2 हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों के लिए की गयी थी, लेकिन इसके महत्व को देखते हुए केंद्र सरकार ने दूसरी पारी में अपनी कैबिनेट बैठक में ही 2 हेक्टेयर की शर्त को हटाते हुए इसका लाभ सभी किसानों को देने का एलान कर दिया है, जिसके बाद देश के 14.5 करोड़ किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः किसानों को सशक्त बना रही है केंद्र की भाजपा सरकार: राजीव  

इस योजना के तहत लाभार्थी किसान के खाते में साल में तीन बार कुल 2000 की रकम पंहुचेगी। अभी तक इस योजना के तहत 3 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पैसा पहुँच चुका है, जिसमें बिहार के भी लाखों किसान शामिल हैं। दिन प्रतिदिन इस योजना से जुड़ने वाले किसानों की संख्या बढती ही जा रही है।

यह भी पढ़ेंः एनडीए सरकार के 13 वर्षों में बिहार बदहाली से बाहर निकला: राजीव

श्री रंजन ने आगे कहा कि बिहार में इस योजना का क्रियान्वयन आज काफी तेज गति से चल रहा है। ज्यादा से ज्यादा छोटे किसानों को इसके दायरे में लाने के लिए सरकार अब उनके निबंधन की प्रक्रिया को तेज करने में जुटी हुई है। राज्य सरकार आज से 30 जून तक बिहार की 8405 पंचायतों के चयनित गांवों में किसान चौपाल का आयोजन करने वाली है, जिसके माध्यम से किसानों के हित में चलायी जा रही अन्य योजनाओं के साथ-साथ इस योजना के बारे में भी स्थानीय किसानों को विस्तार से जानकारी दी जायेगी। केंद्र और राज्य सरकार के डबल इंजन से जल्द ही बिहार के सभी किसान इस योजना के तहत निबंधित कर दिए जायेंगे।

यह भी पढ़ेंः बिहार में किसानों के सम्मान के लिए किसान पुरस्कार योजना  

- Advertisement -