जालसाजों ने रिटायर्ड नर्स की उडाई जीवन भर की कमाई 

0
655

फर्जी चेक से ट्रांसफ़र हुए 5 लाख 51 हजार, बैंक की भूमिका संदिग्ध 

वाराणसी (हरेन्द्र शुक्ला )।  शातिर जालसाजों ने फर्जी चेक भुना कर बीएचयू सर सुन्दरलाल अस्पताल से 10 साल पहले रिटायर्ड हुई नर्स श्यामा देवी के खून-पसीने बहा कर कमाई गई जीवन भर की पूंजी 5 लाख 51 हजार रुपये उनके खाते से उड़ा दी। श्यामा देवी अब गहरे सदमे में हैं। इस पूरे मामले में संबंधित बैंक की लापरवाही भी उजागर हुई है।

तहरीर मिलने के बाद लंका पुलिस ने यह भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद फर्जीवाड़े के दोषी गिरफ्तार किये जायेंगे और रकम की बरामदगी भी की जायेगी। वाराणसी के भदैनी निवासिनी श्यामा देवी 10 साल पहले बीएचयू सर सुन्दरलाल अस्पताल से सेवा निवृत हुई थीं। शनिवार को अपने पुत्र के साथ बीएचयू अस्पताल परिसर स्थित बैंक आफ बडौदा में पैसा निकालने गईं तो पता चला कि उनके खाते में पैसा ही नहीं है।

- Advertisement -

श्यामा देवी की शिकायत पर  जब बैंक प्रबंधन ने जांच की तो पता चला कि सोनभद्र जनपद के किसी शक्ति सिंह को चेक के द्वारा उनके खाते से 5 लाख 51 हजार ट्रांसफ़र हुए हैं। इस बाबत श्यामा देवी ने बताया कि मैंने किसी भी व्यक्ति को इस तरह का कोई भी चेक किसी को नहीं दिया है। मेरे खाते से पैसा कैसे ट्रांसफ़र हो गया, यह समझ से परे की बात है। भुक्तभोगी रिटायर्ड नर्स ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत लंका थाने में लिखित तौर पर दी है।

यह भी पढ़ेंः एनआईटी पटना की छात्रा को सबसे बड़ा 40 लाख का पैकेज

इस बाबत लंका थाना प्रभारी श्री भारत भूषण तिवारी ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच की जा रही है। यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते रुपये की बरामदगी की जायेगी।

यह भी पढ़ेंः जय प्रकाश नारायण की लिखी एक कहानी- टामी पीर

- Advertisement -