पटना। बाहुबली व मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार को मुंगेर में रोड शो कर अपनी ताकत का धमाकेदार प्रदर्शन किया। कहा था कि काफिले में हजार गाड़ियां निकलेंगी, लेकिन बताने वाले कहते हैं कि 300-400 से अधिक वाहन नहीं थे। इसी बीच राजद के इनकार के बाद कांग्रेस से उम्मीद पाले अनंत सिंह को तब तगड़ा धक्का लगा, जब प्रदेश कांग्रेस ने उन्हें पार्टी प्रत्याशी बनाने की संभावनाओं से इंकार कर दिया। उससे उनके हौसले की हवा निकल गयी है। वैसे अनंद सिंह को जानने वाले बताते हैं कि उनमें इतना दम है कि कोई साथ रहे या नहीं, वह अपने दम पर कहीं से भी जीत सकते हैं। अनंत सिंह अब भी निराश नहीं हैं। उन्हें कांग्रेस का हाथ भले न मिले, पर साथ मिलने का पक्का भरोसा है। वहीं, जदयू का मानना है कि तेजस्वी भले उन्हें बैड एलीमेंट कहें, पर इनंत के रोड शो के पीछे राजद मुखिया लालू यादव का समर्थन है।
अनंत सिंह का रोड शो राजधानी पटना से सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ अथमलगोला से निकाला, जो मुंगेर तक गया। उनके रोड शो में 14 किमी तक गाड़ियों की कतार लगी थी, जिसमें तकरीबन 10 हजार से अधिक समर्थकों के शामिल होने दावा किया गया है।
कभी अपने कमरे में ललन सिंह की तस्वीर लगानेवाले अनंत सिंह ने जदयू को खुल्लमखुला अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी। उन्होंने जगह-जगह काफिले रोक कर जदयू नेता ललन सिंह और सीएम नीतीश कुमार पर झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया। काफिले ने स्पष्ट कर दिया है कि अनंत सिंह को भले कोई पार्टी प्रत्याशी बनाये अथवा नहीं, वे निर्दलीय भी अवश्य चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ेंः भाजपा में मची भगदड़, पहले शत्रुघ्न व कीर्ति बागी बने, अब उदय सिंह
अनंत सिंह को लेकर महागठबंधन के दूसरे घटक दलों व राजद में एका नहीं है। लेकिन कांग्रेस के कद्दावर नेता व सांसद अखिलेश सिंह उन्हें मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ाने के समर्थन में हैं। अनंत सिंह को भी उम्मीद है कि उन्हें मुंगेर से कांग्रेस का टिकट अंततः मिल ही जायेगा।
यह भी पढ़ेंः पासवान व कुशवाहा की पहलवानी का गवाह बनेगा हाजीपुर
रोड शो के बाद राजधानी पहुंचे अनंत सिंह ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले पटना में तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेक कर आशीष लिया। इसके बाद वे लोकसभा चुनाव में विजेता होने का आशीर्वाद लेने गुरुघर में गए थे। इसके पहले उन्होंने अपने पैतृक गांव नदावां जाकर रोड शो में सफलता के लिए मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की थी। उन्होंने कहा कि मुंगेर की जनता अब ललन सिंह को भूल चुकी है।
यह भी पढ़ेंः राहुल की रैली के बाद ही महागठबंधन में सीटों का बंटवारा संभव
उधर, मीडिया से कांग्रेस अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने कहा कि अनंत सिंह कहां से और किस दल से चुनाव लड़ेंगे, यह तय करना कांग्रेस का काम नहीं। उन्होंने कहा कि अब तक कांग्रेस ने यह तय नहीं किया है कि पार्टी का कौन-सा प्रत्याशी कहां से चुनाव लड़ेगा।
यह भी पढ़ेंः लालू ने क्यों काटा मुलाकातियों में पप्पू यादव का नाम?