पिछड़ों पर मोनोपली खत्म होने की जलन में हो रही बयानबाजीः सुशील मोदी
पटना। प्रधानमंत्री ने दिलाया पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा। पिछड़ों पर मोनोपली खत्म होने पर हो रही बयानबाजी। यह कहा सुशील मोदी ने। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने पिछड़ों-अतिपिछड़ों को बंधुआ मजदूर समझ कर 15 साल तक राज किया, उन्हें इस समाज पर अपनी मोनोपली खत्म होने से जलन हो रही है। भाजपा ने जब से पिछड़े समाज के नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, तब से उनके खिलाफ जारी अमर्यादित और अनर्गल बयानबाजी उसी जलन से भरी हुई है।
यह भी पढ़ेंः बंगाल में BJP ने कसी कमर, 32 सीटें जीतने का किया दावा
पिछड़ों के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता और पीएमओ पर सवाल उठाने वालों को पता नहीं है कि प्रधानमंत्री के निजी सचिव राजीव टोप्नो आदिवासी समाज से हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार में जो राज्यपाल बनाये गए, उनमें श्री गंगा प्रसाद चौरसिया और श्री कल्याण सिंह जहां पिछड़े समाज से हैं, वहीं श्री सत्यदेव नारायण आर्य और श्रीमती बेबीरानी मौर्य रविदास समाज से हैं।
यह भी पढ़ेंः पिछड़ों की पालिटिक्स करने वाले कन्हैया के खैरख्वाह क्यों?
श्री मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद महिलाओं को रिजर्वेशन देने का विरोध करते हैं, जबकि बिहार में एनडीए सरकार ने पंचायतों में महिलाओं को 50 फीसद और पुलिस बल में 35 फीसद रिजर्वेशन दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार पांच महिलाओं को राज्यपाल बनने का अवसर दिया।
यह भी पढ़ेंः माया-मुलायम ने 25 साल बाद मंच साझा किया, मांगे वोट
किंग मेकर बनते फिरे लालू प्रसाद बतायें कि जब वे पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिला पाये, तब यह ऐतिहासिक काम किसने किया? मोदी सरकार ने न केवल आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाया, बल्कि कर्पूरी फार्मूला के अनुसार इसका गठन कर प्रोफेसर भगवान लाल साहनी को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त कराया।
श्री मोदी ने कहा कि जिन्हें वंशवादी राजनीति के चलते बड़ा पद मिल गया है, वे न पिछड़ों का संघर्ष जानते हैं, न इस समाज की उपलब्धियों को सेलेब्रेट करने का हौसला रखते हैं। वे ही प्रधानमंत्री के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करते हैं।
यह भी पढ़ेंः युवा शक्ति ही देश के भविष्य को सही दिशा देगी : राज्यपाल