सिंचाई के दौरान करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत

0
188

पटना। बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के दयालचक गांव की निवासी सोहन साहू अहले सुबह पत्नी के साथ खेत की सिंचाई के लिये गए हुए थे। इसी बीच करंट की चपेट में आ गए। पति को करंट की चपेट में आते देख पत्नी उसे छुड़ाने गई तो वह भी तार की चपेट में आ गयी। दोनों ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ेंः जगजीवन राम, जिन्हें कभी अगड़ों ने दुत्कारा, फिर बाबूजी कह पुकारा

- Advertisement -

यह भी पढ़ेंः अद्भुत प्रतिभा के धनी गणितज्ञ डा. वशिष्ठ नारायण सिंहः  

पत्नी का नाम प्रमिला देवी बताया जाता है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और बिजली विभाग की लापरवाही भी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई। बिजली के जर्जर तारों के कारण अब तक सूबे में सैकड़ों मौतों के बाद भी विभाग बेखबर है और निर्दोष लोगों की जानें जा रही हैं।

यह भी पढ़ेंः एक अदद वोटर आईडी ने हमारी नागरिकता को संदिग्ध बना दिया!

यह भी पढ़ेंः चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना ने बनाये 402 इलेक्ट्रिक इंजन

पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। वहाँ  पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो गई और इसके साथ ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि आखिर इस मौत के लिये जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों और कर्मियों पर क्या कोई कर्रवाई होगी या मामले को रफा दफा कर दिया जाएगा?

यह भी पढ़ेंः 

दूसरी तरफ एक बड़ा सवाल यह भी की माँ-बाप की एक साथ दुखद मौत के बाद उनके अनाथ बच्चों का क्या होगा? इस घटना के बाद उनके घर पर गांव के लोगों का जमावड़ा लग गया। हर कोई बच्चों को सांत्वना दे रहा था।

यह भी पढ़ेंः जेल और बेल वाले लोग ही चौकीदार को दे रहे गालीः सुशील मोदी

- Advertisement -