एक हमलावर गिरफ्तार, चार पहिया दो वाहन पुलिस ने जप्त किये
सासाराम। डालमियानगर थाना क्षेत्र के मोहन बिगहा स्थित आदित्य मल्टीकॉम बालू घाट कंपनी के कार्यालय पर करीब 25 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधकर्मियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। विरोध कर रहे बालू घाट कंपनी के सुरक्षा गार्ड व अन्य को पीट कर घायल कर दिया। इस दौरान हमलावरों द्वारा की जा रही फायरिंग की आवाज सुनकर बालू घाट कंपनी के अन्य लोगों ने भाग रहे एक हमलावर को धर दबोचा।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक हमलावर डब्बू सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उनकी दो कारें भी जप्त कीं। अन्य हमलावर भागने में सफल रहे। घटना के बारे में कर्मियों ने बताया कि वे मोहन बीघा स्थित बालू घाट कंपनी आदित्य मल्टीकॉम कार्यालय में बैठे थे कि इसी दौरान करीब 25 की संख्या में हथियार से लैस लोग फायरिंग करते हुए कार्यालय में पहुंचे और उनकी गर्दन पर रिवाल्वर तान दी। जब उन्होंने अपना पिस्टल निकालना चाहा, तो हमलावरों ने पिस्टल छीन ली और राइफल के बट से मार कर उन्हें घायल कर दिया।
हमलावरों की गोलीबारी में जहां कार्यालय के कर्मचारी राजकुमार घायल हो गए, वही कार्यालय के सुरक्षा गार्ड मनोज कुमार को पीट-पीट कर घायल कर दिया। किसी तरह भागते हुए हमलावरों में से एक को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार हमलावर डालमियानगर निवासी डब्बू सिंह बताया जाता है।
घायल सुरक्षा गार्ड मनोज कुमार का कहना था कि हथियार से लैस हमलावरों को देख उन्होंने रोकने का प्रयास किया, किंतु हमलावरों ने रुकने के बजाय उन्हें पीट कर घायल कर दिया और हमलावर गाली देते हुए कंपनी कार्यालय को बम से उड़ाने और हमेशा के लिए बालू घाट बंद करने की धमकी देते हुए भाग निकले। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी और थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कंपनी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तथा जप्त दोनों कारों को थाने ले गए। एसडीपीओ ने बताया कि घायल बालू घाट कंपनी कर्मचारी बिल्कुल खतरे से बाहर है। हमलावर की गाड़ी स्विफ्ट डिजायर जेएच 01 बीयू 6029 और टोयोटा गाड़ी एमएच 12 जीके 7994 को जप्त कर एक हमलावर डब्बू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ेंः बिहार में बहाल होंगे 903 पशु चिकित्सक, सुशील मोदी ने की घोषणा