कोलकाता। कोलकाता का क्रिमिनल कनेक्शन एक बार फिर सामने आया है। कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में आज दो खूंखार क्रिमिनल एनकाउंटर में मारे गये। आज दोपहर न्यू टाउन के एक रेजिडेंशियल फ्लैट में कोलकाता एसटीएफ के एनकाउंटर में पंजाब के दो कुख्यात इनामी बदमाश मारे गए। न्यूटाउन शपूरजी कम्पलेक्स में दिनदहाड़े एनकाउंटर हुआ। दोनों ओर से खूब फायरिंग हुई।
STF जवानों ने पंजाब के जयपाल सिंह भुल्लर सहित 2 खूंखार गैंगस्टर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। कम्पलेक्स में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। विशाल पुलिस वाहिनी तैनात को तैनात किया गया है।
इस एनकाउंटर में कोलकाता STF के एक अधिकारी भी बुरी तरह घायल हुए हैं। अधिकारी को तीन गोलियां लगी हैं। एक गैर सरकारी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। न्यू टाउन के उस आवासन से पुलिस ने 5 अत्याधुनिक पिस्तौल, 89 राउंड गोली और 7 लाख रुपये बरामद किये हैं। कोलकाता STF के एडीजी के मुताबिक मारे गये क्रिमिनल्स के नाम जसप्रीत भल्ला और जयपाल सिंह भुल्लर बताये गये हैं।
पुलिस का कहना है कि पंजाब में जसप्रीत के खिलाफ 10 लाख रुपये और जयपाल के खिलाफ 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पंजाब के आसपास के 4 राज्यों में उनके खिलाफ हत्या, लूटपाट के 45 मामले दर्ज हैं। हाल ही में ये दोनों क्रिमिनल्स 5 मई को पंजाब में एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर भाग गये थे। पंजाब पुलिस ने बंगाल पुलिस के STF के साथ संपर्क साधा था।
आज दोपहर के वक्त सूत्रों से STF को खबर मिली कि ये दोनों न्यू टाउन में छिपे हुए हैं। कोलकाता एसटीएफ के जवानों ने उस बिल्डिंग को घेर लिया, जहां इनके छिपे होने की सूचना मिली थी। उसके बाद 201 नंबर रूम में STF ने दबिश दी। तभी जसप्रीत और जयपाल ने गोली चलानी शुरू कर दी। 2 घंटे के अंदर दोनों पक्षों में कम से कम 40 राउंड फायरिंग हुई। इस फायरिंग में दोनों मारे गये, जबकि STF के अधिकारी गोली लगने से जख्मी हो गये।
कोलकाता की भौगोलिक और सामाजिक स्थिति ऐसी है कि दूसरे राज्यों के क्रिमिनल्स, उग्रवादी या दूसरे देशों के आतंकवादी यहां आसानी से पहुंच जाते हैं और इसे सुरक्षित ठिकाना मानते हैं। 90 के दशक में भी खालिस्तान समर्थकों की धमक कोलकाता में सुनाई पड़ा थी। अमेरिकन सेंटर पर हमला दो देश-विदेश में चर्चा का केंद्र बना हुआ था। कोलकाता से लंबे समय तक ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रभात रंजन दीन का कहना है कि आईएसआई समेत कई आतंकी संगठनों का कोलकाता गढ़ बन गया है।
यह भी पढ़ेंः सुशील कुमार मोदी का पंजाब सरकार पर आरोप, जानिए क्या कहा(Opens in a new browser tab)