समस्तीपुर। जिले में अब अपराधियों के निशाने पर स्वर्ण व्यवसायी हैं। पूसा थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी लखीन्द्र महतो से लूट के बाद अपराधियों ने दो को गोली मार दी। उनमें एक की मौत हो गयी। अभी कुछ ही दिन पूर्व शहर के काशीपुर में ही स्वर्ण व्यवसायी के घर अपराधियों ने दिनदहाड़े डाका डाल कर जेवर और नगदी लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पूसा में लूट के दौरान हुई हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में तोड़फोड़ कर डाक्टर ब्रजेश आनन्द को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया। थाने में यह मामला दर्ज करा दिया गया है। मंगलवार को पीड़ित डाक्टर के ब्यान पर दर्ज मामले में लगभग 30-35 लोगों को आरोपित किया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि बीती रात चकमेसी थाना स्थित सैदपुर चौक के नजदीक बाइक सवार दो अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से जेवर समेत नगद करीब दो लाख रुपये लूट लिये। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी लखीन्द्र महतो दुकान बंद कर घर जा रहे थे। उसी क्रम में अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट कर भागने के क्रम में ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया। अपने आप को घिरता देख अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों की गोली दो ग्रामीणों को लगी। एक के पेट में और दूसरे के हाथ में गोली लगी। दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पेट में लगी गोली से रंजीत साह (25) की मौत अस्पताल लाने के पूर्व ही हो चुकी थी। दूसरे को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः स्वर्ण व्यवसायी को तीन घंटे तक बंधक बना कर डाला डाका
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डाक्टर ने उपचार नहीं किया, इसलिए मौत हो गई। डाक्टर का कहना है कि मौत के बाद उसे अस्पताल लाया गया था। इस घटना में पुलिस कर्मियों के भी घायल होने की बात कही गई है।