बेगूसराय। जिला के एफसीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत बीहट चांदनी चौक स्थित डॉ. ए.के. शर्मा की क्लीनिक के सामने रविवार की देर शाम लगभग 9:45 बजे बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीहट रतन चौक गांव निवासी स्वर्गीय गंगा कुंवर के पुत्र सोहन कुंवर उम्र 35 वर्ष चांदनी चौक पर चाय पीने के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ उनके ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ेंः बेगूसराय में बेलगाम हुए अपराधी, दवा दुकानदार की हत्या
उनकी बांह में दो गोली लगी है। इसकी पुष्टि एफसीआई थाना के अध्यक्ष ज्योति कुमार ने भी की है। उन्हें तत्काल इलाज के लिए सुशील नगर के पास एलेक्सिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहां जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. धीरज शांडिल्य के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उन्हें बचाने की कोशिश में लगी है। घटना की सूचना मिलते ही एफसीआई थाना के थानाध्यक्ष अपने सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए घेराबंदी कर जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी गयी है। घटना के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चला है। गोली लगने की सूचना मिलते ही जख्मी हुए सोहन कुमार के परिजनों में कोहराम मच गया।
बताते चलें कि बेगूसराय में कुछ ही दिन पहले तीन अपराधियों ने स्कूल में पहुंच कर एक छात्रा के अपहरण की कोशिश की थी। इस दौरान उन्होंने स्कूल की शिक्षिका से मार-पीट भी की थी। शोरगुल सुन कर गांव के लोगोौं की भीड़ जमा हो गयी और तीनों को पीट-पीट कर मार डाला था। इस घटना को लेकर काफी बवाल मचा और मुख्यमंत्री ने इस मामले को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की थी।
यह भी पढ़ेंः बेगूसराय में साइबर क्राइम बढ़ा, एटीएम से पैसे उड़ा रहे फ्राड