- चालक सहित तीन गिरफ्तार, दो पुलिस गिरफ्त से बाहर
- घटना के विरोध में कुशवाहा समाज रोड जाम किया
- मैनेजर का मोबाइल और अगवा वाली गाड़ी बरामद
बिहारशरीफ। नालंदा थाना क्षेत्र के दामनखंधा निवासी जयबर्द्धन का शव आज नालंदा पुलिस ने तिलैया डैम से बरामद किया। जयबर्द्धन शेखपुरा मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थापित थे। अपहरणकर्ताओं ने 27 सितंबर को बैंक से घर लौटने के क्रम में उन्हें अगवा कर लिया था। अपहृत बैंक मैनेजर की हत्या की पुष्टि करते हुए नालन्दा एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि बैंक मैनेजर की हत्या उसी दिन कर दी गई थी, जिस दिन उनका अपहरण हुआ था।
अपहृत की बरामदगी के लिए राजगीर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआई गठित की गयी थी। गठित टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत का शव बरामद किया गया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर अग्रेतर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए मैनेजर के मोबाइल और अपहरण में प्रयुक्त गाड़ी को बरामद कर लिया है।
इसके पूर्व नवादा जिले के बुधौली गांव निवासी अजय कुमार के घर से पुलिस ने बैंक मैनजर के मोबाइल को बरामद किया था। उससे पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। उसी की निशानदेही पर तीन अन्य अपराधियों को नांलदा और नूरसराय थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया। इन लोगों ने अपहरण की बात स्वीकार करते हुए अपहरण में 5 लोगों के शामिल होने की बात कही। पकड़े गए अपराधियों में मिठू कुमार और कृष्णा कुमार उर्फ बौआ नांलदा थाना इलाके के, जबकि चंदन कुमार नूरसराय थाना इलाके के पपरनौसा गाँव का रहने वाला है।
मैनेजर की हत्या की खबर मिलते ही उनके गांव दामन खंधा में कोहराम मच गया है। गौरतलब है कि नालंदा जिले के दामन खंधा गांव निवासी जयदेव दयाल के 38 वर्षीय पुत्र जयवर्धन मध्य बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की कसार शाखा में मैनेजर के पद पर पदस्थापित थें। 27 सितंबर को वे बैंक का काम निपटाकर पौने पांच बजे घर के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में बाइक समेत गुम हो गए थे। उसके बाद परिजनों ने राजगीर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। अपहरण के दूसरे दिन पुलिस ने मैनेजर के बैग और दो खोखे को राजगीर थाना इलाके से बरामद किया था। हालांकि अब भी एक अपहरणकर्ता पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उनका अपहरण किस मकसद से किया गया था, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
घटना की खबर सुनते हीं कुशवाहा समाज आक्रोशित हो गए उसके बाद राजमार्ग 20 कारगील चौक के समीप सड़क पर आगजनी कर सड़क को अवरूद्ध कर दिया। आक्रोशित कुशवाहा समाज के लोगों द्वारा घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने एवं संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने, अपहृत के परिवार को सुरक्षा की मांग की जा रही थी।
यह भी पढ़ेंः नीतीश की दो टूक, समझौतावादी बनकर सत्ता में नहीं रहूंगा