पटना। आलमगंज थाना क्षेत्र के तारिणी प्रसाद लेन में नाले में एक युवक का शव मिला है। नाले की सफाई के दौरान सफाईकर्मियों की नजर उस पर पड़ी। इसके बाद मोहल्ले और आसपास के लोग जुट गए। तभी वार्ड 57 की पार्षद सह मेयर सीता साहू के सहयोगी बद्री गुप्ता द्वारा आलमगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई। तत्क्षण वहां से सब इंस्पेक्टर नागेंद्र पहुंचे।
इसके बाद सफाईकर्मियों की मदद से ही शव को किसी तरह नाले से निकाल कर पियाजो पर रखा गया। शव को पहले एनएमसीएच ले जाया गया। यहां उसे चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
यह भी पढ़ेंः अभी तो वेंटिलेटर से आईसीयू में आई है पोलियोग्रस्त कांग्रेस
यह भी पढ़ेंः ओमप्रकाश अश्कः सामाजिक सरोकार में सराबोर एक पत्रकार
पुलिस की मानें तो उसकी हत्या ईंट-पत्थर से मार कर की गई है। घटनास्थल पर उस युवक की पहचान नहीं हो पाई। वह फुल पैंट और जैकेट पहने हुआ था, जबकि सिर मुड़ा हुआ है। चर्चा है कि मृत युवक का नाम बंडा, पिता राजू प्रसाद है। मीनाबाजार के जल्ला रोड में देवीलाल तेल मिल के सामने कूड़ा पर रहता था और दोपहिया वाहन का मेकैनिक है। उसकी दादी के निधन पर गुरुवार को भोज था। रात 10-11 बजे तक उसने लोगों को खिलाया। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में कहीं सबको पटकनी न दे दें नीतीश कुमार
यह भी पढ़ेंः पहले लूटा, फिर मार दी 2 लोगों को गोली, एक की हो गयी मौत