समस्तीपुर। उजियारपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सीएचसी के मुख्य द्वार पर आशा कार्यकर्ताओं ने आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर धरना-प्रदर्शन कर कार्य को ठप कराया। एक दिसंबर 2018 से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में यह कार्यक्रम हुआ। आशा कर्मियों की मांग प्रतिमाह 18 हजार रुपये मानदेय देने, बकाया मानदेय का भुगतान करने, 29 जून 2015 के समझौते को लागू करने सहित 12 सूत्री मांगें हैं।
प्रदर्शन में शामिल आशा कार्यकर्ताओं में रंजू कुमारी, मिथिलेश कुमारी, नीलगगन कुमारी, अहिल्या कुमारी, रंजू कुमारी, विभा कुमारी, मीना कुमारी, गायत्री देवी, शकुन्तला कुमारी, ममता कुमारी, कुमकुम कुमारी, इन्दु कुमारी, शिव कुमारी, सुनीता कुमारी, सुलेखा कुमारी, हेमलता कुमारी, पुष्पा कुमारी, नविला देवी, मंजू सिंह, नीतू कुमारी, अनिता कुमारी सहित सैकड़ों आशा को संबोधित करने वालों में सुनिता प्रसाद, भाकपा (माले) व पंचायत समिति के मो० कमालउद्दीन आदि प्रमुख थे।
उधर कल्याणपुर प्रखंड में आशा कार्यकर्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल पीएचसी कल्याणपुर में आठवें दिन भी जारी रही। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर कल्याणपुर चौक पर पहुंच कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन किया। एक नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया, जिसकी अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष अनिता कुमारी ने की। नुक्कड़ सभा को भाकपा (माले) के सुख लाल यादव और राजद नेता रामनाथ राय सहित कपिलेश्वर ठाकुर आदि ने संबोधित किया।
8760 भरी बोतलें और 100 कार्टून शराब बरामद
मुफस्सिल थाना और मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तीन को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रविदास चौक बहदुरा से दक्षिण जानेवाली खरंजा सड़क के पास एक हाईवा ट्रक एच०आर०-63ए-8753 पर बालू से लदा हुआ था। जब बालू को हटाया गया तो उसके नीचे से 8760 बोतल शराब बरामद हुई। गिरफ्तार गौतम कुमार, मंतोष कुमार और इकबाल के पास से दो मोटरसाइकिलें, दो मोबाइल और एक हाईवा ट्रक बरामद किये गये हैं। मुसरीघरारी पुलिस ने भी 100 कार्टून शराब बरामद की है।
यह भी पढ़ेंः ममता के बंगाल में बोले अमित शाह- BJP की सरकार बनाइए