पटना। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रयागराज के महाकुंभ त्रिवेणी संगम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सपरिवार स्नान व पूजा-अर्चना की। इस मौके पर श्री मोदी ने कहा कि संगम में स्नान व पूजा-अर्चना के बाद आध्यात्मिक अनुभूति हो रही है। 55 दिवसीय महाकुंभ मेले का महाशिवरात्रि के मौके पर अंतिम स्नान था।
यह भी पढ़ेंः एनडीए की संकल्प रैली में गुम हुई बिहार के लाल की शहादत
श्री मोदी ने कहा कि कुंभ मेले में देश-दुनिया के करोड़ों लोगों के साथ बिहार से भी लाखों लोगों ने प्रतिदिन भाग लेकर संगम में स्नान किया। 55 दिवसीय कुभ मेले में इतनी बेहतरीन व्यवस्था थी कि डूबने की एक भी घटना नहीं हुई। विशाल टेंट सिटी के निर्माण के साथ ही एक लाख से अधिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। यहां आने वालों ने इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। शानदार प्रशासनिक व सुरक्षा की बेहतरीन व्यवस्था के लिए श्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ेंः बिहार के शेखपुरा में ट्रैक्टर पलटने से 4 मजदूरों की मौत, 30 घायल
एनडीए की रैली को शानदार बतायाः अपने ट्वीट में बिहार के उमपुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एनडीए की पटना रैली को शानदार और सफल बताया है। उन्होंने कहा कि बारिश के बावजूद लोगों का जमे रहना और कार्यकर्ताओं में उत्साह की ऊंची लहरों को देख कर रांची जेल में पड़े लालू प्रसाद को पसीना आ रहा है। जिनकी आदत फूहड़ नाच करा कर भीड़ जुटाने की रही है, वे अपनी घटिया सोच के अनुसार ही आरोप गढ़ रहे हैं। उनकी पार्टी कभी आरोपों को साबित नहीं कर पायी।
यह भी पढ़ेंः इस शिव मंदिर को तोड़ने आया था मो. गजनी, चमत्कार देख लौटा वापस
यह भी पढ़ेंः एनडीए की संकल्प रैली में गुम हुई बिहार के लाल की शहादत
यह भी पढ़ेंः जदयू ने पटना में पीएम के सामने दिखायी बड़े भाई की औकात
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक 2 के बाद सेना-वायुसेना के साथ खड़े होने का वादा तोड़कर पंजाब की कांग्रेस सरकार के मंत्री पीओके में आतंकी कैम्प नष्ट करने के सबूत मांग कर सेना का मनोबल गिरा रहे हैं। अगर हवाई हमले में कुछ नहीं हुआ, तो पाकिस्तान परेशान क्यों है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के लोग हतप्रभ पड़ोसी के हमदर्द बनकर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। इन्हें अपनी वायुसेना पर नहीं, विदेशी दुष्प्रचार पर ज्यादा भरोसा है।
यह भी पढ़ेंः बिहार में लालटेन को हमेशा के लिए बुझाने का संकल्पः सुशील मोदी