- डी. कृष्ण राव
- चौथे चरण के चुनाव तक कुल 22 लाख 60441 लीटर दारू जप्त की गयी है
- 2886.5 किलो ड्रग की बरामदगी हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 117 करोड़
कोलकाता। बंगाल चुनाव में चौथे चरण तक 2016 के मुकाबले दारू, ड्रग की 640 गुना अधिक बराबदगी हुई है। 46.76 करोड़ नकद बरामद किये गये हैं। बंगाल में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से चौथे चरण के चुनाव तक कुल 22 लाख 60441 लीटर दारू जप्त की गयी है, जिसका मूल्य 27.31 करोड़ रुपये बताया गया है। इसके अलावा 2886.5 किलोग्राम ड्रग की बरामदगी हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 117 करोड़ रुपये है।
बंगाल में 2016 के विधानसभा चुनाव में कुल 44 .33 करोड़ रुपये की दारू और ड्रग बरामद किये गये थे, जो कि इस बार चौथे चरण तक 283.69 करोड़ रुपये है। पिछले डेढ़ महीने में विभिन्न स्थानों पर छापा मार कर 46.76 करोड़ रुपये नकद, 10.60 करोड़ रुपये मूल्य के सोना और दूसरे गहने बरामद किये गये हैं। कुल मिलाकर जितनी संपत्ति चौथे चरण तक बरामद की गई है, वह 2016 की तुलना में 640 गुना ज्यादा है। इससे पता चलता है कि चुनाव आयोग और उसकी टीम इस बार काफी सचेत और सजग है।
चुनाव आयोग से मिली खबर के मुताबिक इस बार चुनाव में पहली बार हुआ है, जब चुनाव आयोग की ओर से 80 साल के अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए घर पर जाकर मतदान कराया गया। पहले चरण में 123393, दूसरे चरण में118116, तीसरे चरण में126177 और चौथे चरण में 80 पार उम्र के 203927 लोगों ने घर पर ही मतदान किया। उनके मतदान के लिए घर पर मतदान कर्मियों ने पहुंच कर मतदान कराया।
इन चार चरणों में कुल 571613 वयस्क लोगों ने मतदान अपने घर पर ही किया। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि चुनाव आयोग के नोटिस के मुताबिक जिन लोगों ने आवेदन किया था, केवल उन्हीं लोगों के घर जाकर मतदान कराया गया। इसके अलावा अभी तक 209779 दिव्यांग लोगों का भी घर-घर जाकर मतदान कराया गया।
इहो पढ़ींः मलिकाइन के पातीः दारू छूटल, झगड़ा-लफड़ा ओराइल(Opens in a new browser tab)