2030 में दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत : राजीव

0
97
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पटना। केंद्र की मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार के विकास कार्यों से 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश दिन दूनी रात चौगुनी गति से तरक्की कर रहा है। इसकी पुष्टि आज विश्व की सारी प्रतिष्ठित एजेंसिया भी कर रही हैं।

यह केंद्र सरकार की नीतियों का ही असर है कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत नित नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है। याद करें तो अभी हाल ही में फ्रांस को पछाड़ कर भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। पीएम मोदी की अगुवाई में भारत यहीं रुकने वाला नहीं है। एचएसबीसी होल्डिंग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत 2030 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। एचएसबीसी की लॉन्ग टर्म रैंकिंग में भारत को आश्चर्यजनक रूप से सबसे ज्यादा ऊपर उठने वाले देशों में शामिल किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार भारत 5.9 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ 2030 तक तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।

- Advertisement -

गौरतलब है कि इस वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था ने 8.2 फीसदी की दर से वृद्धि की है। पिछली तिमाही की तुलना में यह काफी तेज वृद्धि है और यह पिछले दो वर्षों में सबसे ज्यादा है। 2016 की पहली तिमाही के बाद से यह सबसे ज्यादा वृद्धि है। यहाँ बताते चलें कि भारत ने चीन की ग्रोथ रेट 6.8 फीसदी को जनवरी में पछाड़ दिया था, जो उस तिमाही में 7.7 फीसदी रही थी और आज 8.2 फीसदी की वृद्धि दर के साथ भारत दुनिया की सबसे तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था के दर्जे को बरकरार रखे हुए है।

श्री रंजन ने कहा कि पूर्व की सरकार से तुलना करें तो तब की सरकार आज के एनडीए सरकार के आगे कहीं नही ठहरती। यूपीए सरकार के अंतिम तीन सालों की अर्थव्यवस्था की गति को देखें तो ये 2011-12 में 6.7, 2012-13 में 4.5 और 2013-14 में 4.7 प्रतिशत थी। वहीं बीते तीन साल के मोदी सरकार के कार्यकाल पर गौर करें तो 2014-15 में 7.2, 2015-16 में 7.6 थी, वहीं 2016-17 में 7.1 है। जाहिर है बीते तीन सालों में जीडीपी ग्रोथ रेट 7 से ज्यादा रही है, जबकि यूपीए के अंतिम तीन सालों के औसत जीडीपी ग्रोथ रेट 5.3 ही रही। हकीकत में यूपीए को तो वर्तमान सरकार से सीख लेनी चाहिए कि देश को आगे बढ़ाते कैसे हैं।

यह भी पढ़ेंः केंद्र के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों की बदल रही है सूरत : राजीव रंजन 

- Advertisement -