भागलपुर। ‘अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन, वेटरेंस इंडिया’ की भागलपुर इकाई का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अपने जिला अध्यक्ष असीम कुमार पाठक एवं राज्य उपाध्यक्ष संजीत कुमार संत के नेतृत्व में आनन्द माधव, चेयरमैन, रिसर्च विभाग एवं मैनिफ़ेस्टो सलाहकार समित, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी से उनके पुरानी सराय, नाथनगर अवस्थित आवास पर मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एक प्रतिवेदन आनन्द माधव को सौंपते हुए जिले में पूर्व सैनिक की समस्याओं से अवगत कराया। श्री माधव ने प्रतिनिधिमंडल को यह विश्वास दिलाया कि वे व्यक्तिगत तथा पार्टी दोनों के ही स्तर पर उनकी समस्याओं को उठायेंगे तथा सरकार व स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का हर संभव प्रयास करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में भूतपूर्व सैनिकों की संख्या 10 हजार के आसपास है, जो भागलपुर जिले में विभिन्न सेवाओं में कार्यरत हैं। उन पर आश्रित लोगों की संख्या लगभग 50000 से अधिक है। ऐसे भूतपूर्व सैनिकों की स्थिति काफी दयनीय है। वहाँ न तो अच्छा सीएसडी कैंटीन है, न इसीएचएस पोलीक्लिनिक में उचित इलाज व दवाइयों की व्यवस्था ही है। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जर्जर अवस्था में है। इस बाबत जिलाधिकारी को भी पत्र अग्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी ने अश्वासन दिया था कि उनकी समस्याओं पर उचित कार्यवाही शीघ्र करेंगे, पर आज तक उस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया।
आनंद माधव ने बताया कि ये पूर्व सैनिक मिलने के दौरान बहुत ही मर्माहत थे। पूर्व सैनिकों का कहना था कि हमने अपनी जवानी के कीमती 15-20 साल बॉर्डर पर देश सेवा में खपा दिये। जब लौटते हैं तो बहुत निराशा होती है। उनके लिए न किसी तरह की सुविधा है, न रोज़गार और न सम्मान। सरकार सोचती है कि आम जनों के साथ कम्पीट करें, जो संभव नहीं है। इसलिए कि बहुत कम उम्र में ही हम असैनिक जीवन छोड़ देते हैं। श्री उपाध्याय ने आनंद माधव से आग्रह किया कि हम आपके साथ खड़े हैं, आप मेरे साथ खड़े होइए।
आनन्द माधव ने कहा कि निश्चित रूप से पूर्व सैनिकों को जितना सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल कहा है, क्योंकि ये किसी के वोट बैंक नहीं हैं। पर, जब ये लोग देश की सेवा के बाद अपनें घर आये हैं तो समाज में उनको उचित जगह और अवसर मिलना चाहिए। श्री माधव ने प्रतिनिधिमंडल को यह विश्वास दिलाया कि वे व्यक्तिगत तथा पार्टी दोनों के ही स्तर पर उनकी समस्याओं को उठायेंगे तथा सरकार व स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम पार्टी मैनिफेसटो में भी आपकी महत्वपूर्ण समस्याओं को स्थान देंगे।
बैठक में श्री माधव में पूर्व सैनिकों से यह अपील की कि जन आकांक्षा रैली में राहुल जी को सुनने के लिए उनसे आगामी 3 फ़रवरी को हज़ारों की संख्या में पटना पहुँचने का आग्रह किया। पूर्व सैनिकों ने यह विश्वास दिलाया कि पूरे भागलपुर से वे भारी संख्या में पटना राहुल जी को सुननें पहुँचेंगे।
यह भी पढ़ेंः जीवन के अनुभव हमें बहुत कुछ सिखा जाते हैंः मनोज तिवारी
इस बैठक में Hony Flt. Lt. अजीत कुमार सिंह, HAV रंजीत कुमार, Ex SGT अजय कुमार, Ex INT HAV रणवीर कुमार सिंह, Ex HAV, लक्ष्मी प्रसाद यादव, NK Ex प्रदीप ठाकुर, Ex PO राजाराज प्रेम, Ex Navy एम के गौतम,E x Sgt संजीव कुमार संत के आलावा अन्य कई भूतपूर्व सैनिक मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः ओमप्रकाश अश्क की पुस्तक- मुन्ना मास्टर बने एडिटर