गिरियक में महादलित महिला की हत्या से दुखी हैं राजीव रंजन 

0
195

पीड़ित परिवार से मिल कर जतायी संवेदना, कहा- अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे

बिहारशरीफ। गिरियक थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में मह्दलित समुदाय से आने वाली और पूर्व सरपंच की पत्नी की अपराधियों द्वारा की गयी हत्या को दुखद बताते हुए, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह इस्लामपुर के पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने प्रशासन से इस घटना पर त्वरित कारवाई करते हुए इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गिरियक में हुई इस घटना की जितनी निंदा की जाए, उतना कम है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।

उन्होंने कहा कि एक महादलित और उसमें भी महिला के साथ ऐसा जघन्य अपराध करने वाले मानव हो ही नहीं सकते। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दो वर्ष पुराने मामूली जमीन विवाद के कारण यह घटना हुई है। उन्होंने कहा कि इस घटना से निजी तौर पर मुझे गहरा दुख पहुंचा है। अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की उन्होंने मांग की है।

- Advertisement -

यह भी पढ़ेंः फेक न्यूज की फैक्ट्री बन चुके हैं राहुल, खो रहे विश्वसनीयता: राजीव

उन्होंने कहा कि यह सोचने की बात है कि कोई कैसे इस तरह के विवाद, जिसे आपसी बातचीत से भी सुलझाया सकता है, के कारण हत्या जैसा जघन्य अपराध कर सकता है। पुलिस-प्रशासन यह जान ले कि समाज के कमजोर वर्ग के साथ इस तरह का अपराध कोई बर्दाश्त नहीं करने वाला। इसलिए हमारी उनसे मांग है कि इस अमानवीय घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें अपने अंजाम तक पंहुचाएं। साथ ही इस घटना से सीख लेते हुए पुलिस-प्रशासन अपने तंत्र को और चुस्त-दुरुस्त करे, जिससे कोई और इस तरह से पीड़ित न हो।

यह भी पढ़ेंः सुशील मोदी ने 40 पैक्सों में शीघ्र ड्रायर मशीन लगाने का निर्देश दिया

यह भी पढ़ेंः और गांव की गंध छोड़ चल पड़े काली के देस कामाख्या

- Advertisement -