बाबा हरिहर नाथ मंदिर परिसर में आरती के बाद भजन संध्या का आयोजन
सोनपुर: नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा के आगमन की खुशी में बाबा हरिहर नाथ मंदिर परिसर में शाम की आरती के बाद विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध लोकगायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने भक्ति गीतों और भजनों के माध्यम से मां दुर्गा का अलख जगाया और भक्तों को भावविभोर किया।
गणेश वंदना मंगल के दाता से अपने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नीतू कुमारी नवगीत ने आदि शक्ति मां दुर्गा की आराधना पर विशेष बल देते हुए लाली चुनरिया शोभे हो, शोभे लाली टिकुलिया, मैया के भावे लाल रंगवा हो, शोभे लाली चुनरिया, झूला लागल बा निमिया के डार झुलेली माई झूम-झूम के, विद्यापति रचित गीत जय जय भैरवी असुर भयाउनि, पशुपति भामिनी माया, माई के चुनरी में देखि चंदा चमके सूरज दमके, तारा झिलमिल झिलमिल झलके, लागे रूप सुहावन बारा रे, ओ मैया चुनरी घुमावेली तो पावन लागे रे जैसे गीत गाए।
मां गंगे की आराधना करते हुए नीतू कुमारी गंगा जी के पनिया ले आई कलसा धराई हो और चलली गंगोत्री से गंगा मैया जग के करें उद्धार गीत गाया । उन्होंने शिव जी का गीत काले के शिव के मनाईब हो शिव मानत नाहीं भी पेश किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायिका नीतू कुमारी नवगीत के साथ राकेश कुमार ने हारमोनियम पर, मनोज कुमार सुमन ने नाल पर और अजीत कुमार यादव ने खंजरी पर संगत किया । कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण मंदिर परिसर में उपस्थित रहे।