मुंबई। पावर स्टार और बंगाली बाला मोहिनी घोष की भोजपुरी फिल्म ”प्रेम तपस्या” का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है। इस फिल्म का मुहूर्त भी मुंबई में संपन्न हो गया। बी.जी.एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ”प्रेम तपस्या” के निर्माता विजय वर्मा, लेखक-निर्देशक राजेंद्र कुमार वर्मा, संगीत अविनाश झा घुँघरू, प्रोडक्शन कंट्रोलर शैलेन्द्र सिंह और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। इस फिल्म के स्टारकास्ट हैं पावर स्टार, मोहिनी घोष, रितेश गुप्ता (नवोदय), संजय पांडेय, शैलेश विश्वकर्मा, पायल रॉय आदि।
फिल्म का टायटल बेहद खूबसूरत है। उम्मीद है कि कहानी भी उतनी ही लाजवाब होगी और दर्शकों को भी खूब पसंद आयेगी। इस फिल्म में पावर स्टार और रितेश गुप्ता मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
यह फिल्म एक्शन-रोमांटिक फिल्म है। उम्मीद है कि यह फिल्म साल 2019 की सबसे खूबसूरत रोमांटिक फिल्म होने वाली है। फिल्म की कहानी राजेंद्र के वर्मा ने लिखी है और वही इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि कि वे अपनी कहानी को बड़े पर्दे के कैनवास पर बखूबी उतार पायेंगे।
यह भी पढ़ेंः
- प्रधानमंत्री बरौनी से बिहार की कई परियोजनाओं की रखेंगे नींव
- काश, हर साल चुनाव होते! होने लगी है वादों-सौगातें की बरसात
- शहीदों को श्रद्धांजलिः ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी
- झारखंड में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10% आरक्षण की मंजूरी
- बेटियों के लिए मुख्यमंत्री रघुवर की राय- पहले पढ़ाई, फिर विदाई
- मुलायम ने नमो के बारे में वही कहा, जो महसूस कियाः सुशील मोदी
- माया-अखिलेश को अब समझ में आयी प्रियंका गांधी की अहमियत
फिल्म की लीड अभिनेत्री मोहिनी घोष ने कहा कि फिल्म ‘प्रेम तपस्या’ को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। इस फिल्म की कहानी मेरे दिल के करीब है। फिल्म में मैं अपना बेस्ट दूंगी, क्योंकि मेरे लिए कोई भी काम काफी अहमियत रखती है। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अविनाश झा (घुंघरू जी) डीओपी हीरा सरोज, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, प्रोडक्शन मैनेजर शैलेंद्र सिंह हैं। फिल्म के एडिटर नागेंद्र यादव। बी.जी. एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ”प्रेम तपस्या” के निर्माता विजय वर्मा, लेखक-निर्देशक राजेंद्र कुमार वर्मा, संगीत अविनाश झा घुँघरू, प्रोडक्शन कंट्रोलर शैलेन्द्र सिंह हैं। इस फिल्म के स्टारकास्ट है पावर स्टारर, मोहिनी घोष, रितेश गुप्ता (नवोदय ),मधु सिंह राजपूत, संजय पांडेय, शैलेश विश्वकर्मा, पायल रॉय, चंचल सिंह, विजय पांडेय, एरान सिंह, राहुल तिवारी, हन्नी कुमार, शैलेन्द्र सिंह और रमेश गोयल है !