आज से नॉन एसी टिकट पर 15 और एसी क्लास पर 30 रुपए लगेंगे एक्स्ट्रा चार्ज

0
52

टिकट पर जीएसटी अलग से होगा लागू

नई दिल्ली। अगर आप Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) के जरिए ट्रेन के टिकट की बुकिंग करते हैं तो 30 रुपये एक्स्ट्रा देने के लिये तैयार रहें, क्योंकि आज एक सितंबर से सेवा शुल्क (सर्विस चार्ज) लगेगा। नॉन एसी के टिकट पर 15 रुपए और एसी क्लास पर 30 रुपए चार्ज लगेगा। टिकट पर जीएसटी अलग से लागू होगा। आईआरसीटीसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। IRCTC इंडियन रेलवे की केटरिंग, ट्यूरिज्म और ऑनलाइन टिकटिंग यूनिट है।

3 साल पहले 20 रुपए और 40 रुपए चार्ज लगता था

सरकार ने 3 साल पहले IRCTC के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज खत्म कर दिए थे। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के मकसद से ऐसा किया गया। उस वक्त नॉन-एसी के टिकट पर 20 रुपए और एसी पर 40 रुपए चार्ज लगता था।

- Advertisement -

सर्विस चार्ज खत्म करने से इंटरनेट टिकट रेवेन्यू 26.1% घट गया था

नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद IRCTC ने जून 2017 तक के लिए सर्विस चार्ज में छूट दी थी। बाद में इसे आगे बढ़ाती रही। रेलवे बोर्ड अब सर्विस चार्ज फिर से शुरू करने की मंजूरी दे चुका है। अधिकारियों का कहना है कि सर्विस चार्ज हटाने की वजह से वित्त वर्ष 2016-17 में इंटरनेट टिकट रेवेन्यू 26.1% घट गया था।

- Advertisement -