ट्यूशन पढ़ने जा रही  11 वीं की छात्रा को बस ने रौंदा

0
105
जलपाईगुड़ी में बस ने 11वीं की छात्रा को रौंद डाला, मौके पर हुई मौत
जलपाईगुड़ी में बस ने 11वीं की छात्रा को रौंद डाला, मौके पर हुई मौत

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल)ः ट्यूशन पढ़ने जा रही  11 वीं की छात्रा को बस ने रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि उसका भाई घायल होकर अस्पताल में भर्ती है। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शनिवार सुबह उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम  की एक बस से कुचल कर एक छात्रा की मौत हो गयी। उत्तेजित लोगों ने तीन बसें फूंक दीं। घटना के बाद उत्तेजित लोगों ने तीन सरकारी  बसों में आग लगा दी, जबकि पांच बसों में  तोड़फोड़ की। जलपाईगुड़ी जिले के मोहितनगर इलाके में इस घटना के बाद भारी तनाव पैदा हो गया।  घटना के बाद पुलिस व दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

आज सुबह  11वीं क्लास की छात्रा तृषा चक्रवर्ती अपने बड़े भाई के साथ  स्कूटी पर सवार होकर रानीनगर से जलपाईगुड़ी के मोहित नगर जा रही थी। उस वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहितनगर में रेलगेट से सटे इलाके में भारी जाम थी. जाम को पार  कर जैसे ही वह  आगे निकली, रास्ते में सिलीगुड़ी जा रही एनबीएसटीसी  की एक बस ने स्कूटी को जोरदार धक्का मारा। धक्का लगने के बाद स्कूटी पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद बस छात्रा को रौंदते हुए आगे निकल गयी। इससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी।

- Advertisement -

गंभीर हालत में उसके भाई  को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेसियलिटी अस्पताल भर्ती कराया गया है।  इसके बाद घटना से गुस्साए लोगों ने पांच सरकारी बसों में तोड़फोड़ की। साथ ही तीन बसों में आग लगा दी। देखते ही देखते ये बसें धू-धू कर जलने लगीं। इधर बस में आगजनी की खबर मिलते ही पुलिस दमकल के दो इंजन के साथ मौके पर पहुंची। पहुंचते ही आग बुझाने में जुट गयी।  जलपाईगुड़ी के एएसपी श्रीकांत जगन्नाथ उलयाद भी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही  हालात से निपटने के लिए रैफ भी उतारा गया।

चाय बागान के नाले में मृत मिला तेंदुआ

अलीपुरदुआर जिले के मदारीहाट ब्लॉक  भाटपाड़ा चाय बागान के एक नाले में शनिवार को एक पूर्ण वयस्क तेंदुआ का मृतदेह पाए जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शनिवार दोपहर को चाय बागान के नाले में तेंदुए के मृतदेह देख लोग आतंकित हो उठे। चाय बागान के श्रमिकों नेने बताया आज  कालचीनी ब्लॉक के भाटपाड़ा चाय बागान के 28 नंबर सेक्शन में नाले के बीच एक तेंदुए का मृतदेह देख लोगों में अफरा तफरी मच गयी। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी।

यह भी पढ़ेंः एक करोड़ कीमत के सांप के जहर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

- Advertisement -