बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता

0
361
अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं स्वीकारते बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन
अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं स्वीकारते बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन

पटना। बिहार राज्यपाल श्री लाल जी टंडन को अपने 83वें जन्मदिन पर राज्य के कई जन-प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, धर्म-गुरुओं ने बधाई दी। इसके पूर्व राज्यपाल बेली रोड स्थित राजवंशी नगर श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर गए, जहाँ उन्होंने भगवान हनुमान का दर्शन एवं पूजन-अर्चन किया तथा मानव-कल्याण और बिहार के समग्र विकास की कामना की। बाद में दरभंगा से आये संस्कृत के कई विद्वान आचार्यों ने राजभवन में स्वस्तिवाचन कर राज्यपाल के स्वस्थ, सुखी एवं सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना की। राज्यपाल श्री टंडन को आज उनके जन्मदिन पर महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द, माननीय उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू सहित पूरे देश एवं प्रदेश के कई नेताओं ने दूरभाष पर भी बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

यह भी पढ़ेंः मोरारजी देसाई खुद का बैठकखाना यानी घर नहीं बनवा सके थे

- Advertisement -

राज्यपाल श्री टंडन से राजभवन में कुम्हरार (पटना) के विधायक श्री अरूण कुमार सिन्हा सहित कई जनप्रतिनिधिगण, राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री विवेक कुमार सिंह, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, पूर्णिया विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा, मुंगेर विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरूल हक विश्वविद्यालय सहित अन्य कई विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण तथा कई विश्वविद्यालयों, राज्यपाल सचिवालय, राज्य सरकार के कई अधिकारीगण, पदाधिकारीगण आदि ने भी मिलकर उन्हें शुभकामनाएँ दीं एवं उनका अभिवादन किया।

यह भी पढ़ेंः हेलमेट व किताबें बांट कर बच्चों का जीवन बचा व संवार रहा युवा

राज्यपाल से बी॰आई॰ए॰ एवं चैम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारियों आदि ने श्री ओ॰पी॰ शाह के नेतृत्व में मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। रेडक्रास सोसाइटी बिहार ब्रांच के अध्यक्ष डा॰ विनय बहादुर सिन्हा, उपाध्यक्ष श्री उदय शंकर प्रसाद सिंह, बोहरा समाज के आमिल साहब, इरशाद भाई शाह, वल्लीमुल्लाह साहब, मो॰ अबुल कलाम (भागलपुर), डा॰ आलमगीर शबनम (दरभंगा), मौलाना डा॰ अमानत हुसैन, मदरसा इस्लामिया, समसूल होदा के प्रिंसिपल डा॰ मसहूद अहमद, खानकाह चिस्तिया दानापुर के शाह विलाल रिजवी, फातिमा डिग्री-कालेज, फुलवारी शरीफ के सचिव अब्दुल्लाह साहब, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की बी॰के॰ काजल, ज्योति, अस्मिता, पूनम, प्रमोद एवं सुजीत, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष श्री अनिल सुलभ, भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री राजगौरव सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य जन, मीडिया के प्रतिनिधिगण एवं बुद्धिजीवियों आदि ने राजभवन में महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दीं।

यह भी पढ़ेंः मलिकाइन के पाती आइल बा, लिखले बाड़ी- घर फूटे, गंवार लूटे

इसी दौरान महामहिम राज्यपाल श्री टंडन ने राजभवन के परामर्शी (उच्च शिक्षा) प्रो॰ आर॰सी॰ सोबती एवं श्री विपिन सोबती द्वारा संपादित पुस्तक का भी लोकार्पण किया। इस पुस्तक का प्रकाशन राज्यपाल श्री टंडन के जन्मदिन पर उन्हें समर्पित है। राज्यपाल श्री टंडन ने अपने जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामना देने आए सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ेंः बिहार के गवर्नर ने कहा, बिहार में उच्च शिक्षा में सुधार के प्रयास तेज

यह भी पढ़ेंः और इस तरह प्रभात खबर के कार्यकारी संपादक बने ओमप्रकाश अश्क 

- Advertisement -