पटना। पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में मेडिकल छात्रों के झगड़े की पुलिस जांच में पता चला है कि घटना के पीछे रैंगिंग नहीं, बल्कि लड़की से बात करना अहम कारण है। इसी वजह से सेकेंड ईयर व फोर्थ ईयर के छात्रों के बीच झगड़े ने तूल पकड़ लिया है। आईजीआईएमएस प्रशासन ने बढ़ते बवाल को देखते हुए छात्रों से हॉस्टल खाली करा लिया है। घटना के मूल में रैगिंग विवाद के अलावा लड़की से बातचीत का मामला भी सामने आ रहा है। गुरुवार की रात मेडिकल के जूनियर व सीनियर छात्र आपस में भिड़ गये थे। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। तनाव को देखते हुए कालेज प्रशासन ने छात्रों को हास्टल खाली करने का फरमान सुना दिया। ज्यादातर छात्र रात में ही हास्टल छोड़ चुके थे।
मारपीट में सीनियर छात्रों की मदद स्थानीय समनपुरा के लड़कों ने भी की। छात्राओं के हॉस्टल के सामने मारपीट की घटना हुई है। छात्राओं के साथ गाली-गलौज भी की गयी। मारपीट की घटना के बाद जूनियर छात्रों की ओर से शास्त्री नगर थाने में आवेदन दिया गया है, जिसमें सीनियर छात्रों पर रैगिंग करने का आरोप लगाया गया है।
इधर, कुछ छात्रों ने बताया कि मारपीट की घटना के पीछे रैगिंग विवाद नहीं, बल्कि कुछ और ही मामला है। हॉस्टल में रह कर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले 2016 बैच का एक जूनियर छात्र बुधवार को दिन में हॉस्टल में ही रहने वाली मेडिकल छात्रा से धनवंतरी छात्रावास के पास बात कर रहा था। इस दौरान बगल से गुजर रहे कुछ बाहरी लोगों ने अश्लील टिप्पणी की। इस बात की जानकारी जब सीनियर छात्रों को मिली तो उन्होंने जूनियर छात्र को समझाया कि जो भी बातचीत करनी है, कैंपस के अंदर या पार्क में करिए। बस यही बात जूनियर छात्र को चुभ गयी और उसने गुरुवार की रात बाहरी लोगों को बुलाकर सीनियर के साथ मारपीट की।
सीनियर छात्रों का कहना है कि जूनियर छात्र के बुलाने पर बाहरी लोग हॉस्टल के अंदर घुस गये और मारपीट करने लगे। वहीं जूनियर छात्र इन आरोपों को खारिज कर रहा है और वह सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगा रहा है। इधर, मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अफसर आईजीआईएमएस पहुंचे और अपनी देखरेख में हॉस्टल खाली करवाया। सिटी एसपी अमरकेश डी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल सेकेंड ईयर व फोर्थ ईयर के छात्रों के बीच झगड़े की बात सामने आयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुरक्षा के मद्देनजर आईजीआईएमएस परिसर में बड़ी संख्या में पुलिसवाले कैंप कर रहे हैं।