पटना। 10 दिवसीय अमेरिका दौरे से दिल्ली लौटने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि ‘अमेरिका-भारत स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम’, जिसकी 500 फार्च्यून कम्पनियां सदस्य हैं, ने बिहार में अपना चैप्टर खोलने का निर्णय लिया है, ताकि बिहार में निवेश और विकास में अमेरिकी कम्पनियों को भागीदार बनाया जा सके। अपने अमेरिका दौरे के अन्तिम दिन वाशिंगटन में अमेरिका भारत स्ट्रेटेजिक फोरम के तत्वावधान में 2 दर्जन से ज्यादा अमेरिकी कम्पनियों के साथ गोलमेज बैठक में अमेरिका की बड़ी कम्पनियां Food Machinery Corp, Qualcomm, Amazon आदि के प्रतिनिधियों ने बिहार में निवेश करने में रूचि दिखाई।
Food Machinery Corporation, जो कृषि तकनीक की दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी है, के James Whiteman कृषि तकनीक में निवेश की संभावना तलाशने तथा बिहार को पूर्वी भारत का केन्द्र बनाने, Gilead Sciences, जो दुनिया की बड़ी फर्मास्युटिकल कम्पनी है, ने हेपेटाइटिस, एचआईवी, कालाजार दवा के निर्माण हेतु लाइसेंस देने की इच्छा जाहिर की है। एमजोन के डेविड रोथ ने बताया कि किस तरह एमजोन को बिहार में व्यापार करने में सफलता मिली है।
फोरम के मुख्य आपरेटिंग आफिसर श्री गौरव वर्मा ने गोलमेज बैठक के बाद घोषणा की कि शीघ्र ही बिहार में फोरम का कार्यालय खोला जायेगा, ताकि दुनिया में उद्योगों का नेतृत्व करने वाला अमेरिका और तेज गति से विकास करने वाले राज्य बिहार के साथ पार्टनरशिप किया जा सके।
यह भी पढ़ेंः पेंशन का इंतजार करती रही, अंत में चल बसी 120 वर्षीय वृद्धा
सुशील मोदी के ट्वीट
- एक पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया के तहत गवाहों और सबूतों के पुख्ता आधार पर चारा घोटाला के चार मामलों में लालू प्रसाद को सजा सुनायी गई, लेकिन न्यायपालिका पर भरोसा रखने की कसमें खाने वाले लोग एक सजायाफ्ता और चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिये व्यक्ति की रिहाई के लिए पटना और दिल्ली में धरना देने की घोषणा कर रहे हैं। न्यायपालिका पर राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश में लगी पार्टी ही अक्सर संविधान की हिफाजत करने का नाटक भी करती है।
- चारा घोटाला में सजायाफ्ता और रेलवे के होटल के बदले जमीन हड़पने के आरोपी लालू प्रसाद जिस दल के सुप्रीमो हैं, उससे गठबंधन करने वाली कांग्रेस के नेता किस मुंह से राफेल विमान सौदे पर सुप्रीम कोर्ट की क्लीनचिट के बावजूद जांच की मांग कर रहे हैं? राजद और कांग्रेस जैसे परिवारवादी दलों को देश की न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है।
यह भी पढ़ेंः पिछले 12 वर्षों में बिहार में हुआ चमत्कारिक बदलाव ः सुशील मोदी