पीएम के आगमन के मद्देनजर बेगुसराय के होटल, लॉज की चेकिंग का निर्देश 

0
544

बेगूसराय (नंदकिशोर सिंह)। पीएम नरेंद्र मोदी के 17 फरवरी को बेगूसराय दौरे को लेकर जिलाधिकारी राहुल कुमार ने अपने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने जिले के सभी एसडीएम-डीएसपी और थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में सभी होटलों, लॉज एवं धर्मशालाओं की चेकिंग आवश्यक रूप से करें। जिससे पता चले कि कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नही  ठहरा हुआ है। ठहरने वाले सभी गेस्ट की होटलों के रजिस्टर में इंट्री अनिवार्य रूप से रहनी चाहिए।

उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया कि अगले एक सप्ताह तक शराब से संबंधित तलाशी और छापेमारी अभियान को तेज करें। डीएम राहुल ने यह भी बताया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के दिन सभा स्थल पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं मीडिया के लोगों को कलर प्रेस कार्ड निर्गत किया जायेगा। इसके अलावा बैठक में अलग-अलग विभागों का क्या दायित्व होना चाहिए, इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

- Advertisement -

भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता ने जिलाधिकारी को जानकारी दी कि उलाव हवाई पट्टी, जहां पीएम का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा, उसे मानक के अनुरूप हेलीपैड को तैयार किया जा रहा है और उसके तीनों तरफ के रोड की भी मरम्मत कराई जा रही है। डीएम ने निर्देश दिया कि जितने भी मजदूर उलाव हवाई स्थल पर विभिन्न कार्य कर रहे हैं, उनका स्थानीय थाना द्वारा सत्यापन किया जाना जरूरी है। डीएम ने कहा कि जरूरत पड़ी तो पास के जिलों से भी मैन पॉवर और संसाधन को मंगवाया जा सकता है। इस बैठक में प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी आशीष आनंद भी उपस्थित थे।

उलाव हवाई स्थल का डीआईजी  मनु महाराज ने लिया जायजा

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बेगूसराय जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को उनके कार्यक्रम स्थल उलाव हवाई अड्डा पहुँच कर पूरा जायजा लिया। डीएम राहुल कुमार, मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज, एसपी अवकाश कुमार, एएसपी मनोज कुमार तिवारी, एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, डीटीओ राजीव कुमार श्रीवास्तव, सदर डीसीएलआर सह डीएम के ओएसडी सच्चिदानंद सुमन, सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी के अलावा  बरौनी रिफाइनरी के ईडी, बरौनी सीईओ समेत कई अन्य अधिकारियों ने उलाव हवाई अड्डा पहुंच कर पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम को लेकर उलाव हवाई अड्डा के मैदान में 60 फीट लंबा और 24 फीट का चौड़ा हैंगर का विशाल पंडाल मंच बनाया जा रहा है। इस मंच के सामने  65 फीट के डी एरिया की घेराबंदी की जा रही है। उसके बगल में 5 फीट का घेरा  बनाया जाएगा। जिसमें सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन के कई पुलिस अधिकारी पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः

मंच से पूरब और उत्तर दिशा में भी भी आइपी सड़क का निर्माण युद्ध स्तर से कराया जा रहा है। इस रास्ते को रिलायंस के पेट्रोल पम्प और ग्लोकल हाँस्पीटल के बीचोबीच रास्ता निकाल कर एन एच -31 की सड़क में मिलाया जा रहा है। इस सड़क से फिर पूरब वीआईपी लोगों का आगमन और गमन होगा। इसके लिए भी  सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।

- Advertisement -