पटना। राजद विधायक अबू दोजाना के पटना में एसपी वर्मा रोड स्थित रियल स्टेट कार्यालय मेरिडियन कंस्ट्रक्शन और फुलवारी के हारून नगर स्थित आवास पर एक साथ इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। सीतामढ़ी के सुरसंड विधान सभा से विधायक अबु दोजाना को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से काफी करीबी संबंधों के चलते ही लालू परिवार ने उन्हें बेली रोड वाले बड़े भूखण्ड पर विशाल मॉल बनाने का काम दिया था।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार पर आईटी का शिकंजा पहले से ही कसा हुआ था, अब जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था, उनके करीबी भी आईटी या केंद्रीय जांच एजेंसियों के राडार पर आ गये हैं। बुधवार को राजद विधायक अबु दोजान के दफ्तर और आवास पर एक साथ छापेमारी ने उनकी मुश्किलों को बढ़ा दिया है। हारून नगर में सेक्टर 2 में मस्जिद के नजदीक ही अबू दोजाना का बड़ा-सा आवास है।
जानकारी के अनुसार पटना एसपी वर्मा रोड स्थित दोजाना के आफिस में छापेमारी के साथ ही हारून नगर के आवास पर भी आईटी अधिकारियों की टीम आ धमकी। अबू दोजाना परिवार के साथ हारून नगर के आवास पर ही रहते हैं। हारून नगर में विधायक के आवास पर छापा से वहां लोगों की भीड़ जुट गयी, लेकिन मीडिया का जमावड़ा होते ही लोग खिसकने लगे। कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं था। छापेमारी के दौरान आवास के बाहर गेट में ताला लगा हुआ है। स्थानीय लोगों की मानें तो विधायक आवास के भीतर अधिकारियों की छानबीन चल रही है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेली रोड वाले प्लाट पर मॉल निर्माण शुरू होने के बाद ही वहाँ की की मिट्टी पटना जू में भरवाने में इस्तेमाल होने लगी थी। मामला उजागर होने के बाद से अबतक कुछ दिनों के अंतराल पर लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। बताया जा रहा है कि राजद विधायक अबू दोजाना से आईटी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। अबतक यह साफ नहीं हुआ है कि विधायक से पटना के एसपी वर्मा रोड वाले दफ्तर में या हारून नगर आवास पर पूछताछ हो रही है।
यह भी पढ़ेंः लालू कुनबे में घमासान, राजद में सब कुछ ठीकठाक नहीं