अब उत्तर प्रदेश में भी जदयू ने मांगी सम्मानजनक हिस्सेदारी

0
607
  • जदयू के प्रदेश सम्मेलन में जदयू ने तरेरी आंखें
  • यूपी जदयू युवा की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार  

वाराणसी (हरेन्द्र शुक्ला)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित जनता दल यूनाइटेड युवा प्रादेशिक सम्मेलन में प्रदेश भर से जुटे युवा नेताओं ने एक स्वर में यूपी में अपनी हिस्सेदारी के लिए हुंकार भरी। जनता दल यूनाइटेड का गठबंधन 2019 लोकसभा चुनाव के लिए सिर्फ बिहार में है। जदयू का कहना है कि यदि उतर प्रदेश में एनडीए ने हमें सम्मानजनक सीटें नहीं दी तो जदयू उतर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा। यह बात रविवार को सम्मेलन स्थल सुन्दरपुर स्थित उत्सव वाटिका में आयोजित पत्रकार वार्ता में जदयू युवा के उतर प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह पटेल ने कही।

पहले बिहार में भाजपा से ऐंठ दिखा कर जदयू ने लोकसभा सीटों पर बराबर की हिस्सेदारी ले ली और उत्तर प्रदेश में सम्मनाजनक सीटों की मांग कर रहा है। धमकी तक दे डाली कि सम्मानजनक सीटें दें, वर्ना सभी सीटों पर देंगे उम्मीदवार। लोकसभा चुनाव के पूर्व भासपा, अपना दल के बाद अब उतर प्रदेश में जदयू ने भी एनडीए को आंखें दिखानी शुरू कर दी हैं।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि यूपी में जदयू की अपनी एक अलग राजनीतिक हैसियत है। ऐसे में जदयू को नजरअंदाज कर के चलना एनडीए के लिए घातक साबित होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, मंहगाई, किसानों के हित के साथ ही समाज के अंतिम व्यक्ति की खुशहाली के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी जा रही है। बिहार प्रदेश में विकास का खजाना खुलने के बाद वहां के लोग सुशासन का आनंद ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए श्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कर लाखों परिवारों को उजड़ने से बचा लिया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि जदयू युवा  के राष्ट्रीय सचिव श्री अशोक पटेल ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि समर्पण और लगन के साथ ही दल को मजबूत कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर जदयू को मजबूत करने की जिम्मेदारी हर कार्यकर्ता की है। बिना बूथ को मजबूत किये यूथ की पूछ नहीं होगी।

यह भी पढ़ेंः

भाजपा में मची भगदड़, पहले शत्रुघ्न व कीर्ति बागी बने, अब उदय सिंह

लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले की बन रही संभावना

रोड शो के बाद अनंत सिंह को आस, हर हाल में मिलेगा हाथ का साथ

पुण्यतिथिः आधुनिक युग के  विद्रोही संन्यासी का नाम है ओशो

तेज प्रताप का बदला ठिकाना, अपनों को छोड़, अलग घर बसाया

राहुल की रैली के बाद ही महागठबंधन में सीटों का बंटवारा संभव

सवर्ण आरक्षण के मुद्दे ने आरजेडी में पैदा कर दी है खटास

पुष्य नक्षत्र व सर्वार्थ सिद्धि योग में 21 जनवरी को मनेगी पौष पूर्णिमा

बिहार का छोरा ले आया बुल्गारिया की बहू, रचाई शादी

दारोगा के कहने पर घूस ले रहा सिपाही नवादा में गिरफ्तार

समस्तीपुर में डेयरी संयंत्र व बिहिया में  पशु आहार कारखाना लगेंगे

दो सगी बहनों को चाकू मारा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

अब उत्तर प्रदेश में भी जदयू ने मांगी सम्मानजनक हिस्सेदारी

इस अवसर पर जदयू युवा के प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार मिश्र, प्रदेश सचिव रवि सचान, नीरज सिंह, सुशील कश्यप, सुशील सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष वाराणसी अवधेश सिंह, कीर्ति द्विवेदी, मुकेश राय, मनीष सिंह आदि ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह पटेल ने यूपी के प्रदेश कार्यकारिणी, मण्डल, जिला, महानगर, नगर, तहसील, ब्लाक के साथ ही सोशल मीडिया प्रभारियों की घोषणा की गई।

यह भी पढ़ेंः बिहार में बंपर वैकेंसी, बहाल होंगे 4000 जूनियर इंजीनियर

श्री विकास चन्द्र तिवारी को जदयू युवा का प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ही वाराणसी मंडल का प्रवक्ता मनोनीत किया गया। सम्मेलन में वाराणसी, लखनऊ , गोरखपुर , प्रयागराज, कानपुर, बस्ती, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, आजमगढ, अयोध्या, नोयडा, बागपत, इटावा मंडल सहित प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष सहित प्राधिकारियों की मौजूदगी रही।

यह भी पढ़ेंः भाजपा को धूल चटाने के लिए यूपी-महाराष्ट्र में गठबंधन का खेल

- Advertisement -