पटना। देश जैसे-जैसे आम चुनाव की ओर बढ़ रहा है, लोगों ने मीडिया रिपोर्ट्स, ओपीनियन मेकर्स, वरिष्ठ पत्रकारों के लिखे-बोले और पार्टी पोस्टर पर बारीकी से नजर रखना शुरू कर दिया है। बंगले के बहाने जदयू ने भी राजद और लालू परिवार पर निशाना साधा है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि तेजस्वी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कौन पूछे, अपने परिवार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पिता लालू यादव और भाई तेज प्रताप को पोस्टर से निकाल कर बाहर कर दिया। उन्होंने कहा कि अब तो लालू प्रसाद यादव को भी पोस्टर से गायब कर रहे हैं। उनकी महत्वाकांक्षा इतनी बढ़ गई है कि मां-बाप को छोड़ अब अकेले रहना चाहते हैं।
तेजस्वी के सामने सरकारी आवास खाली करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा था, लेकिन घर खाली करने से पहले वे राजद विधायकों के साथ आगे की रणनीति बनाने के लिए बैठे और यह संदेश देने की कोशिश की कि वे न्यायापालिका का सम्मान तो करते हैं, परंतु सत्तारूढ़ दल से डरते नहीं हैं।
वहीं, बंगले के बहाने जदयू ने भी राजद और लालू परिवार पर निशाना साधा है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि तेजस्वी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कौन पूछे, अपने परिवार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पिता लालू यादव और भाई तेज प्रताप को पोस्टर से निकाल कर बाहर कर दिया। उन्होंने कहा कि अब तो लालू प्रसाद यादव को भी पोस्टर से गायब कर रहे हैं। उनकी महत्वाकांक्षा इतनी बढ़ गई है कि मां-बाप को छोड़ अब अकेले रहना चाहते हैं।
यह भी पढ़ेंः
- बिहार के उपमुख्यमंत्री ने एनडीए सरकार के वित्तीय प्रबंधन की तारीफ की
- अब पटना वालों को कार की तरह भाड़े पर मिलेगी ड्राइवर समेत बाइक
- पीएम के आगमन के मद्देनजर बेगुसराय के होटल, लॉज की चेकिंग का निर्देश
- झारखंड की 4398 पंचायतों के प्रतिनिधियों विकास का लिया संकल्प
- सुशील मोदी ने पेश किया बिहार का 10वां बजट, जानिए खास बातें
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 8 फरवरी को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को न सिर्फ बंगला खाली करने का आदेश सुनाया था, बल्कि 50 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चौथे दिन भी बंगला खाली नहीं हुआ। अब ये संभावना लग रही कि जल्द ही तेजस्वी बंगला खाली कर देंगे। इस मामले में राजद का कहना है कि तेजस्वी के यात्रा पर रहने की वजह से बंगला खाली नहीं हुआ तो सत्तारूढ़ दल ने तेजस्वी के मंशा पर ही सवाल उठा दिया है।
बीजेपी भी इस मामले में चुटकी लेने से पीछे कहां रहने वाली। बंगला खाली नहीं किए जाने पर पूरे लालू परिवार को घेरे में लिया है। बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव ने क्या उस बंगले में कालाधन छुपा रखा है, जिसे निकालने में उन्हें परेशानी हो रही है और वह बंगला खाली नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः ममता की सियासी इंजीनियरिंग से कांग्रेस व वामपंथियों को झटका
यह भी पढ़ेंः बंगाल में ममता से हाथ मिलाने को लेकर कांग्रेस में मतभेद
