रांची। झारखंड राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्यकर्मियों को Blood Donation के लिए प्रत्येक वर्ष अधिकतम 4 दिन विशेष आकस्मिक अवकाश दिए जाने की स्वीकृति दी गई। भारत सरकार की तरह झारखंड राज्य के विभिन्न विभागों एवं सरकारी कार्यालयों में कार्यरत वैसे सरकारी सेवक, जो कार्य दिवस के दिन मान्यता प्राप्त रक्त अधिकोष में रक्तदान करेंगे, उन्हें उक्त कार्य दिवस का विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने एवं पूरे वर्ष में अधिकतम 4 बार रक्तदान के लिए कुल 4 दिन विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी कैबिनेट ने दी।
अन्य फैसलों में राजधानी रांची में स्थित बिरसा मुंडा जेल के जीर्णोद्धार एवं संरक्षण कार्य तथा बिरसा मुंडा संग्रहालय के रूप में विकसित करने के लिए 26,68,90,800 रुपये की लागत योजना पर प्रशासनिक स्वीकृति तथा बिरसा मुंडा जेल के संरक्षण कार्य से संबंधित प्रथम खंड की राशि 9,24,24,900 ₹ की योजना का कार्य वित्तीय नियमावली के नियम 245 के तहत नियम 235 को शिथिल करते हुए मनोनयन के आधार पर मेसर्स इंडियन ट्रस्ट फॉर रूरल हेरिटेज एंड डेवलपमेंट को आवंटित करने की मंजूरी दी गई।
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन वर्दीधारी क्षेत्रीय कर्मचारियों वनरक्षी/ वनपाल के वर्दी भत्ता के पुनरीक्षण के संबंध में स्वीकृति दी गई। अंगीकृत बिहार विद्युत शुल्क नियमावली, 1949 के नियम 11 में संशोधन पर स्वीकृति दी गई।
बहन मनिता को 1 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणाः भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज झारखण्ड की आंगनबाड़ी बहनों से सीधा संवाद किया। प्रधानमंत्री जी ने सराय केला की सहिया बहन मनिता को एक बच्चे का सही वक्त पर इलाज कर एक नया जीवनदान दिये जाने के पुनीत कार्य के लिए बधाई दी है।
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि सहिया बहन मनिता ने बच्चे का सही वक्त पर इलाज कर एक नया जीवनदान दिया। बहन मनिता और आंगनबाड़ी में समाज सेवा में जुटी तमाम बहनों को मेरा अभिवादन। अपने लगन और कर्तव्यनिष्ठा से बहन मनिता दूसरे के लिए मिसाल बनी। झारखण्ड सरकार की ओर से उन्हें एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः पीपीपी मोड में रांची के रिनपास में खुलेगा कैंसर सेंटर