मुख्यमंत्री ने पाकुड़ के पंचायत सोनाजोरी में लगाई जन चौपाल, लोगों से हुए रूबरू
पाकुड़। मैं यहां संबोधन करने नहीं, बल्कि संवाद करने आया हूं। आपको यह बताने आया हूं कि 28 दिसंबर 2018 को राज्य सरकार के 4 साल पूरे हो रहें हैं। अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए अपने 4 साल के कार्यों की जानकारी देने आया हूं। संथाल परगना को मिलने वाले बजट के अलावा सरकार संथाल को 50 करोड़ का अतिरिक्त बजट देगी। संथाल परगना पिछड़ा है और संथाल परगना में भी पिछड़ा जिला है पाकुड़। मेरा मानना है कि जिस उदेश्य से राज्य का गठन हुआ था, वह सपना पूरा नहीं हुआ। 14 वर्ष तक गठबंधन की राजनीति चली, नेता मालामाल हुए और राज्य की जनता पीछे रह गई। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहीं। श्री रघुवर दास शनिवार को पाकुड़ के पंचायत सोनाजोरी, ग्राम समशेरा में आयोजित जन चौपाल में बोल रहे थे। उन्होंने उपायुक्त पाकुड़ के शहरी क्षेत्र में भाड़े के घर में निवास कर रहे गरीब परिवारों को चिन्हित कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का निदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल परगना और झारखण्ड की जनता का रहनुमा बताने वालों ने वोट की खेती की और जनता को पीछे छोड़ दिया। वर्तमान सरकार के गठन से पूर्व यह बताया गया कि हमारी सरकार बनने पर वह सभी गरीबों और आदिवासियों की जमीन लूट लेगी। क्या 4 साल में किसी गरीब, आदिवासी या किसी अन्य की जमीन लूटी गई। नहीं लूटी गई। लेकिन वे लोग जो बात यह कह रहे थे, उन्होंने ही CNT/SPT एक्ट का उल्लंघन कर गरीब आदिवासी की जमीन खरीद ली और संथाल में बिचौलियों और भ्रष्टाचार को हावी कर दिया। संथाल परगना के लोगों को यह बात समझनी होगी। सभी को मिलकर संथाल परगना और झारखण्ड को बदलना है। हम जातिवाद, सम्प्रदायवाद, विभाजन की राजनीति नहीं करते हैं। राज्य का अंतिम व्यक्ति विकास से आच्छादित हो यह लक्ष्य लेकर सरकार कार्य कर रही है।
जन चौपाल में शायमा खातून की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 6 हजार परिवार को उज्ज्वला योजना का लाभ देना है। उस दिशा में 35, 787 परिवारों को योजना का लाभ अब तक मिला है। राज्य भर के 32 लाख परिवारों को योजना का लाभ देना है। झारखण्ड ऐसा पहला राज्य है, जो गैस सिलेंडर के साथ चूल्हा भी प्रदान कर रहा है। आपको भी योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही पाकुड़ में 40, 451 शौचालय का निर्माण हुआ है। 2014 में मात्र 18% झारखण्ड खुले में शौच से मुक्त था। राज्य की 7 हजार रानी मिस्त्री, जल साहिया व अन्य के सहयोग से शौचालय से स्वच्छता की ओर बढ़ते हुए 4 साल में 99% झारखण्ड को खुले में शौच से मुक्त कर दिया गया।
श्री दास ने कहा कि योजना का लाभ सभी को मिलेगा। उन्होंने उपायुक्त पाकुड़ के शहरी क्षेत्र में भाड़े के घर में निवास कर रहे गरीब परिवारों को चिन्हित कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का निदेश दिया। आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य में अबतक 13 हजार लोगों का इलाज हुआ है। राशनकार्ड धारी कोई भी परिवार योजना का लाभ ले सकता है। राज्य सरकार ने 85 % आबादी को इस योजना से आच्छादित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 सालों तक संथाल में आदिवासी युवक-युवतियों के भविष्य की अनदेखी की गई। यह सब हुआ स्थानीय नीति परिभाषित नहीं करने की वजह से। वर्तमान सरकार ने 4 साल के कार्यकाल में स्थानीय नीति को परिभाषित किया। राज्य के 95% युवाओं को नौकरी दी गई। 4 साल में सरकार ने 1 लाख लोगों को रोजगार से आच्छादित किया गया है। आनेवाले दिनों में 1 लाख अन्य युवाओं को रोजगार किया जाएगा। दिव्यांग युवाओं के लिए 5% आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से राज्य के 32 हजार गांव में बिजली नहीं थी। विगत 4 साल में 32 हजार गांव में बिजली पहुंचाने का कार्य हुआ है। 28 दिसंबर 2018 तक राज्य के सभी घरों को बिजली से आच्छादित कर दिया जाएगा। साथ ही ऐसे घर या गांव जो सुदूरवर्ती क्षेत्र या पहाड़ों पर हैं वैसे घरों को सोलर पावर से रोशन किया जाएगा। बिजली व्यवस्था में सुधार हेतु आजादी के बाद जरूरत के अनुरूप कार्य नहीं हुए। 2018 तक सभी घरों में बिजली और मई 2019 तक 24 घंटे बिजली सरकार उपलब्ध कराएगी। संथाल के सुदूरवर्ती पहाड़ों में निवास करने वाले लोगों तक सोलर पावर से बिजली पहुँचा दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः और प्रभात खबर में वाउचर पेमेंट वालों को कांट्रैक्ट लेटर मिला