रघुवर ने आदित्यपुर में वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का किया शुभारंभ
- 90 कम्पनियों का शिलान्यास, 1048.43 करोड़ रुपये का निवेश होगा
- 9976 को प्रत्यक्ष व 20 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा
आदित्यपुर (झारखंड)। सदियों से भारत ने दुनिया को अपनी ओर एक बाजार के रूप में आकर्षित किया है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश का आह्वान मेक इन इंडिया के लिये किया और अब इसी को देखते हुए मेक इन झारखंड को बढ़ावा देने के लिए आज आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रेलवे एवं डिफेंस सेक्टर में काम कर रहे हमारे निवेशकों के बीच सेतु बनना है, जो राज्य में पहली बार हो रहा है। इसी काम के लिए वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है।। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आटो क्लस्टर, आदित्यपुर में वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के उदघाट्न के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का औद्योगिक विकास के लिए सरकार प्रयासरत है। झारखण्ड सरकार लघु उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड के पास जो उत्पादन क्षमता है, उसे प्रदर्शित करने एवं झारखंड राज्य के औद्योगिक इकाइयों एवं रक्षा इकाइयों के बीच सेतु बनाने का कार्य इस वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदित्यपुर एवं जमशेदपुर की तरह मनोहरपुर एवं चाईबासा को इंडस्ट्रियल एरिया के रूप में विकसित किया जाएगा। मनोहरपुर और चाईबासा के आसपास इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली जा चुकी है। श्री दास ने कहा कि वेदांता कंपनी द्वारा स्टील प्लांट लगाया जाएगा, जिसका शिलान्यास जनवरी में किया जाएगा। इससे रोजगार का सृजन होगा।
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा भारत को आर्थिक सुपर पावर बनाने में झारखंड एक निर्णायक भूमिका अदा करेगी। देश का सबसे अधिक खनिज संपदा एवं औद्योगिक दृष्टिकोण से भी झारखंड भारत को आर्थिक सुपर पावर बनाने में अपनी भूमिका निभा रहा है। इसी को ध्यान में रखकर फरवरी 2017 में आयोजित मोमेन्टम झारखण्ड के तहत अबतक 490 इकाइयों का शिलान्यास हो चुका है इसके माध्यम से बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन हुआ है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार हर सेक्टर में चाहे वह इंडस्ट्री सेक्टर हो कल्चर सेक्टर हो या फिर फूड सेक्टर हो, टूरिज्म सेक्टर हो झारखण्ड राज्य के कुशल क्षमता का काफी डिमांड है। हमारी सरकार यहाँ के युवाओं को ध्यान में रखकर 700 करोड़ रूपये का बजट यहां के नौजवान को स्किलड बनाने हेतु रखी है। युवाओं को स्किल्ड बनाने के लिए हमारी सरकार हर क्षेत्र में अग्रसर है।
यह भी पढ़ेंः रघुवर ने कहा- विकास, रोजगार और खुशहाली ही हमारा ध्येय
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड एक अपार संभावनाओं से भरा प्रदेश है और 14 वर्ष की राजनीतिक अस्थिरता के कारण झारखंड अपेक्षित विकास नहीं हो पाया। अब हम पिछले 4 वर्ष से विकास की ओर आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं। आज झारखंड में सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है चाहे वह औद्योगिक हो, पर्यटन हो या कृषि का क्षेत्र हो। हमारी सरकार सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में रक्षा एवं रेलवे मंत्रालय के अधिकारीगण एवं निवेशकों की उपस्थिति को महत्वपूर्ण बताया।
2020 तक सभी बेघरों को घर
झारखंड में वर्ष 2020 तक नगरीय क्षेत्रों के सभी बेघरों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2022 तक हर बेघर को घर देने का लक्ष्य तय किया है। उन्हीं के दिशा निर्देशों पर चलते हुए झारखंड सरकार इस लक्ष्य को वर्ष 2020 तक पूरा करने का प्रयास कर रही है। इसको पूरा करने के लिए समयबद्ध रोड मैप बनाने की जरूरत है। कितने बेघर हैं, उनसे किस प्रकार घर का आवेदन लिये जाएंगे, किस प्रकार आवंटन किया जाएगा इन सबका रोड मैप तैयार करें। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी द्वारा आयोजित कार्यशाला में कहीं। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ले और जनवरी से काम में हाथ लगा दे, तभी समय पर लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ेंः झारखंडः नियुक्तियों में एनसीसी कैडेटों के लिए आरक्षण पर विचार