लिम्‍का ने किआरा आडवाणी को नया ब्रांड ऐम्‍बेसडर बनाया

0
260

पटना। कोका-कोला इंडिया ने लिम्‍का को और भी तरोताजा बनाते हुए किआरा आडवाणी को अपना नया ब्रांड ऐम्‍बेसडर बनाया है। लिम्‍का क्‍लाउडी लेमन सेगमेंट में कंपनी का स्‍पार्कलिंग बेवरेज है। किआरा बॉलीवुड में एक नया चेहरा हैं और इस नाते वह युवापन और ताजगी के साथ लिम्‍का के जुड़ाव को और भी बेहतर बनायेंगी।

यह भी पढ़ेंः ‘मुगल-ए-आज़म’ की अनारकली इस तरह ज़िंदा बच निकली 

- Advertisement -

लिम्‍का के साथ अपने सहयोग के बारे में बताते हुए किआरा आडवाणी ने कहा, लिम्‍का एक ऐसा बेवरेज है, जो टाइमलेस है और फ्रेशनेस के लिये मशहूर है। मैं भी उसी की तरह जोश से भरपूर और नई हूं। लिम्‍का के लिये ब्रांड ऐम्‍बेसडर बनकर मुझे वाकई में बेहद खुशी हो रही है, क्‍योंकि हमारे प्रमुख मूल्‍य और व्‍यक्तित्‍व एक ही जैसे हैं।

यह भी पढ़ेंः तन्हाई ने ताउम्र साथ नहीं छोड़ा चर्चित अभिनेत्री नादिरा का

श्रेणिक दासानी, वाइस प्रेसिडेंट, स्‍पार्कलिंग कैटेगरी, कोका-कोला इंडिया एवं साउथ वेस्‍ट एशिया ने कहा, लिम्‍का हमेशा से ही प्‍यास बुझाने के लिये भारत का पसंदीदा पेय रहा है। इसकी अनूठी लेमनी बाइट और शार्प फिज्‍ज के लिये इसे सभी पसंद करते हैं। इसके साथ ही, किआरा की एक अनूठी रिफ्रेशिंग पर्सनैलिटी है और प्रशंसक उन्‍हें बेहद पसंद करते हैं। यह उन्‍हें लिम्‍का के लिये बिल्‍कुल उपयुक्‍त बनाता है। लिम्‍का परिवार में किआरा का स्‍वागत करते हुये हमें बेहद खुशी हो रही है। कंपनी किआरा के साथ जल्‍द ही एक नया विज्ञापन कैम्‍पेन शुरू करेगी। उन्‍हें ब्रांड के लिये कस्‍टमर ऐक्टिवेशन्‍स, डिजिटल और सोशल मीडिया एंगेजमेंट्स के साथ भी जोड़ा जायेगा।

यह भी पढ़ेंः लालू के लाल का कमाल, सारण में ससुर से भिड़ेंगे दामाद

कोका-कोला इंडिया देश की अग्रणी पेय कंपनियों में से एक है, जो उपभोक्ताओं के लिये स्वास्थ्यवर्द्धक, सुरक्षित, उच्च गुणवत्ता के, तरोताजा करने वाले पेय विकल्पों की पेशकश करती है। वर्ष 1993 में अपने पुनःप्रवेश के बाद से कंपनी अपने “बेवरेजेज फॉर लाइफ’ पोर्टफोलियो से उपभोक्ताओं को तरोताजा कर रही है, यह पोर्टफोलियो स्‍पार्कलिंग, जूसेस, हाइड्रेशन, वाटर, डेयरी और अन्‍य वर्गों में फैला हुआ है। इसके पोर्टफोलियो में कोका-कोला, कोका-कोला ज़ीरो, डाइट कोक, थम्स अप, थम्स अप चार्ज्ड, थम्स अप चार्ज्ड नो शुगर, फैन्टा, लिम्का, स्प्राइट, स्‍प्राइट जीरो, माज़ा, वियो “फ्लेवर्ड मिल्क”, मिनट मेड ज्यूसेस, स्मूथी और विटिंगो, जॉर्जिया टी एंड कॉफी, रिमझिम, एक्वैरियस और एक्वैरियस ग्लूकोचार्ज, श्वीप्‍स, स्मार्ट वाटर, किनले और बोनएक्वा जिको, रानी और बार्बिकन जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। कंपनी अपने खुद के बॉटलिंग परिचालन और अन्य बॉटलिंग पार्टनर्स के साथ, करीब 2.6 मिलियन रिटेल दुकानों के मजबूत नेटवर्क के माध्यम से करोड़ों उपभोक्ताओं के जीवन का हिस्सा बन चुकी है, जिसकी प्रति सेकंड 500 सर्विंग्स की दर है। इसके ब्राण्ड देश में सबसे चहेते और सबसे अधिक बिकने वाले पेयों में शुमार हैं- थम्स अप और स्प्राइट, सबसे अधिक बिकने वाले दो स्पार्कलिंग पेय हैं।

यह भी पढ़ेंः हिन्दी फिल्मों के रूपहले पर्दे की सर्वश्रेष्ठ मां निरूपा राय

कोका-कोला इंडिया का सिस्टम 25,000 लोगों को प्रत्यक्ष और 150,000 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार देता है। भारत में कोका-कोला सिस्टम सामुदायिक पहलों के माध्यम से स्थायी समुदाय निर्मित करने में छोटा-सा योगदान दे रहा है, जैसे सपोर्ट माय स्कूल, वीर, परिवर्तन, उन्नति, अलग करो, एसएमएस मिशन रिसाइकलिंग और जल भराई संरचना। कंपनी ‘फ्रूट सर्कुलर इकोनॉमी’ पहल में भी निवेश कर रही है, ताकि भारतीय किसानों की उपज बढ़े, वह पल्प का स्रोतीकरण करें और फल आधारित उत्पाद लॉन्च करें।

यह भी पढ़ेंः संगीतकारों की पहली पसंद होती थीं श्यामा, हर रोल में फिट रहीं

- Advertisement -