लड़खड़ा कर गिरने से बचे लालू, आ गया था चक्कर, अब फिट

0
129
राजद प्रमुख लालू यादव (फाइल फोटो) ने कहा है कि RSS व BJP कोरोना वायरस से भी खतरनाक
राजद प्रमुख लालू यादव (फाइल फोटो) ने कहा है कि RSS व BJP कोरोना वायरस से भी खतरनाक

रांची। लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गयी है। रांची के रिम्स में इलाज के लिए वह काफी दिनों से भर्ती हैं। मंगलवार को वह लड़खड़ा कर गिरने से बचे। इसके बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गयी। मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ने का पता लोगों को तब चला, जब धूप सेंक रहे लालू यादव खड़े होते समय लड़खड़ाने लगे। उन्हें चक्कर आ गया था। उन्हें जमीन पर गिरने से पहले ही उनके सेवक लक्ष्मण यादव और मदन कुशवाहा ने संभाल लिया। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण  रिम्स में कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल हो गया था। पूरी तरह जांच के बाद डाक्टरों ने उन्हें नार्मल व स्वस्थ्य बताया है।

उधर लालू के चक्कर आने की सूचना सुनते ही यूनिट इंचार्ज डा. उमेश प्रसाद आनन-फानन में उनके पास पहुंचे। उनके साथ डाक्टरों की टीम भी थी। डाक्टरों ने उनकी शुगर, बीपी व इसीजी जांच कीं। जांच में बीपी बढ़ा हुआ पाया गया, जो देर शाम तक नार्मल हो गया। उनका शुगर लेवल 180 था, जिसे खतरे की सीमा के अंदर ही माना जाता है।

- Advertisement -

राजद मुखिया लालू यादव को शुगर और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत पहले से ही है। शुगर के रोगी होने के कारण उन्हें कभी कांधे तो कभी जोड़ों में दर्द से परेशानी होती है। कभी-कभी उनका बीपी भी अचानक बढ़ जाता है।

रिम्स के यूनिट इंचार्ज डा. उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू यादव धूप में काफी देर से बैठे थे। लंबे समय से धूप में बैठने के कारण उन्हें चक्कर आ गया था। डाक्टर प्रसाद  ने  किसी तरह की चिंता की बात से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि वे देर तक खाना नहीं खाए थे। साथ ही काफी देर तक धूप में बैठे रहे। इस वजह से उन्हें चक्कर आया होगा।

लालू यादव को पैरी आर्थराइटिस के दर्द की भी शिकायत हैं। उन्हें डायथर्मी से इलाज कराने की सलाह दी गई है। लेकिन रिम्स में डायथर्मी मशीन की स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में पैरी आर्थराइटिस का ठीक से उपचार नहीं हो रहा है। हाई प्रोफाइल कैदी होने के कारण उनका इलाज बाहर में भी नहीं किया जा सकता है। इसके लिए अनुमति की जरूरत होगी। ऑर्थराइटिस की वजह से उनके शरीर के जोड़ों में जकड़न-सी बनी रहती है।

- Advertisement -