पटना में गोली चलवाना चाहते थे राजद के राजकुमार, मोदी का आरोप

0
390
सुशील कुमार मोदी ने पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं। कहा- पंजाब में किसानों द्वारा ड्रग देकर बिहारी मजदूरों से अधिक काम लिया जाता है।
सुशील कुमार मोदी ने पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं। कहा- पंजाब में किसानों द्वारा ड्रग देकर बिहारी मजदूरों से अधिक काम लिया जाता है।

पटना। पटना में गोली चलवाना चाहते थे राजद के राजकुमार, खुद हेलमेट पहन कर आये थे। यह आरोप है राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी का। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सशस्र पुलिस बल विधेयक के विरुद्ध विपक्ष भ्रम फैलाने और सदन से सड़क तक हिंसा फैलाने की उसी स्क्रिप्ट पर काम कर रहा है, जिस पर किसान आंदोलन को आक्रामक बना कर भारत की छवि बिगाडने की कोशिश की गई थी। जैसे कथित किसान नेताओं की मंशा 26 जनवरी को तय रूट को तोड़ते हुए टैक्टर रैली निकाल कर पुलिस को गोली चलाने पर मजबूर करने की थी, उसी तरह राजद की मंशा पटना की सड़क पर गोली चलवाने और सदन के भीतर मार्शल बुलाने को मजबूर करने की थी। मोदी ने सवाल किया कि लालू प्रसाद के पोस्टर दिखा कर उनके दोनों पुत्र क्या भीड़ को उकसा कर पटना में गोली चलाने की नौबत लाना चाहते थे? जवाब भी मोदी ने खुद दिया कि हिंसा भड़काने पूरी साजिश थी, इसलिए दोनों राजकुमार खुद हेलमेट पहन कर आये थे।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने लोकतंत्र के मंदिर को अपने सामूहिक हिंसात्मक आचरण  और अपशब्दों से अपवित्र किया, वे बिहार की जनता से क्षमा मांगने के बजाय स्पीकर और सरकार पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। बिहार में राजद और कांग्रेस उन नक्सली-वामपंथी ताकतों की गोद में बैठे हैं, जो बंदूक के बल पर सत्ता पाना चाहते हैं।

- Advertisement -

मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने यदि लोहिया को पढ़ा होता, तो वे सदन में बहस करने के योग्य होते और उनके विधायकों को भी सदन की मर्यादा का ध्यान रहता। जो आज लोहिया की वाणी को रट्टू तोते की तरह बोल रहे हैं, वे बतायें कि क्या लोहिया ने कभी बेनामी सम्पत्तियां बनाने को भी जायज ठहराया था क्या? क्या लालू परिवार का भ्रष्टाचार ही लोहिया का समाजवाद है?

रक्सौल हवाई अड्डे से उड़ानमें अड़चन

राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में नागर विमानन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वीकार किया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के 213 एकड़ भूक्षेत्र वाला रक्सौल हवाई अड्डा, जिसका वर्तमान रनवे 1372 गुना 30.5 मीटर है, गैर प्रचलनीय (Non Operational) है, क्योंकि उड़ान योजना के तहत किसी भी विमानन कम्पनी ने वहां के लिए निविदा नहीं दी।

उन्होंने कहा कि रक्सौल, क्षेत्रीय संपर्कता योजना ‘उड़ान’ के अन्तर्गत असेवित हवाई अड्डों की संभावित सूची में सूचीबद्ध है, लेकिन अभी तक उड़ान के अन्तर्गत रक्सौल को जोड़ने वाली कोई वैध निविदा प्राप्त नहीं होने की वजह से 2024 तक विकसित किए जाने वाले 100 हवाई अड्डों की सूची में रक्सौल शामिल नहीं है जबकि इस सूची में दरभंगा सूचीबद्ध है। दरभंगा से चुने गए एयरलाइन आॅपरेटर ने 08 नवम्बर, 2020 से मुंबई, बेंगलुरू व दिल्ली को जोड़ने वाली आरसीएस उड़ाने प्रारंभ कर दी हैं।

मोदी के एक अन्य सवाल के जवाब में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने स्वीकार किया कि नेपाल से बिहार के सीमावर्ती जिलों में डीजल व पेट्रोल की तस्करी की सूचना बिहार सरकार ने दी है। उन्होंने बताया कि पिछले छह महीने में बिहार के छह जिलों किशनगंज, पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी व अररिया से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा तस्करी कर लाए गए 245 ली. पेट्रोल व 9834 ली. डीजल जब्त किए गए हैं। प्रभावी कार्रवाई के तहत एसएसबी ने 126 छापेमारियां की और 84 लोगों को गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -