- डी. कृष्ण राव
कोलकाता। ममता बनर्जी आज बैटरी से चलने वाले स्कूटर पर सवार होकर अपने मंंत्री फिरहाद हकीम के साथ राज्य सचिवालय नवान्न पहुंची। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का यह उनका नये अंदाज का प्रतिवाद था। फिरहाद के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर प्रतिवाद पोस्टर पहनकर वह नवान्न पहुंची।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे देश के साथ राज्य में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ कोलकाता के हाजरा मोड़ से सेक्रेटेरिएट नवान्न तक एक बैटरी चालित गाड़ी अर्थात ग्रीन स्कूटर से पहुंचीं। सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा कर तो मोदी सरकार ने देश को आधा बेच दिया। बहुत जल्द मोदी सरकार बीमा, रेल, विमान सब कुछ बेच देंगे।
उन्होंने हाल ही में सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर बने स्टेडियम का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखने के विरोध में कहा कि मोदी अब गांधी और वल्लभ भाई पटेल से भी बड़ा बन गये हैं। उनका आरोप है किसी न किसी दिन मोदी देश के भूगोल, इतिहास, सड़कों के नाम भी बदल देंगे। वे देश का नाम भी बदल दें तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों की वृद्धि को लेकर ममता बनर्जी के विरोध को दिखावा बताते हुए बंगाल भाजपा के नेता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि इसीलिए सरकार पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के अंतर्गत करना चाहती थी, लेकिन राज्य के वित्त मंत्री ने दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ बैठक में हाजिर होते हुए भी जीएसटी पर विरोध जताया। भट्टाचार्य ने यह भी बताया कि राज्य सरकार अगर खुद का हिस्सा छोड़ देती तो पेट्रोल-डीजल के दाम बहुत कम हो जाते, लेकिन राज्य सरकार ने घटाया भी तो महज एक रुपया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार समझ रही है कि इससे लोगों की असुविधा हो रही है। केंद्र सरकार जल्द ही कुछ न कुछ कदम उठाएगी।
यह भी पढ़ेंः बंगाल में ममता और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी का गुंडाराज(Opens in a new browser tab)